जन शिक्षण संस्थान ने मांढर में आयोजित किया स्वच्छता अभियान - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

जन शिक्षण संस्थान ने मांढर में आयोजित किया स्वच्छता अभियान

 जन शिक्षण संस्थान ने मांढर में आयोजित किया स्वच्छता अभियान



   सुरेन्द्र जैन/ धरसीवा

जन शिक्षण संस्थान निदेशालय, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता पर विशेष अभियान 2.0 के तहत 19 अक्टूबर को जन शिक्षण संस्थान रायपुर ने औद्योगिक क्षेत्र मांढर में स्वच्छता विशेष अभियान 2.0 में वृक्षारोपण का कार्य किया।



   इस अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर शामिल हुई। जन शिक्षण संस्थान रायपुर के निदेशक अतुल सिंह सर्वप्रथम उपस्थित सभी सदस्यों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और अपने आसपास साफ-सुथरा रखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने आगे कहा कि यह विशेष अभियान 2.0 गत 2 अक्टूबर से  31 अक्टूबर तक मंत्रालय के तहत फील्ड / बाहरी तथा कार्यालयों पर ध्यान देते हुए चलाया जा रहा है। महीने भर तक चलने वाले इस अभियान  के दौरान मिशन मोड़ में 1.5 लाख सार्वजनिक कार्यालयों को शामिल किए जाने की सम्भावना है।

    मुख्य अतिथि श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी द्वारा शुरू किया गया स्वच्छता अभियान देश के कोने-कोने तक एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन में तब्दील हो गया है। पहले के समय की तुलना में देश में आज शहरों और गाँवों में स्वच्छता आंदोलन के शुभारंभ के बाद से अधिक स्वच्छ हैं, जिसने लोगों में जागरूकता बढ़ाई है। लंबित मामलों को कम करने के लिए विशेष अभियान 2.0 की घोषणा सरकार द्वारा की गयी है। विशेष अभियान 2022 विभिन्न संदर्भों के समय पर निपटान और एक स्वच्छ कार्य स्थान के महत्व पर बल देता है।

 इनकी रही उपस्तिथि---

जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा,सरपंच श्रीमती दशमत ध्रुव, भागवत वर्मा- पंचायत सचिव , कोमल यादव, श्रीमती निकिता साहू , जन शिक्षण संस्थान रायपुर के निदेशक श्री अतुल सिंह,  महेश सिंह, सुश्री अदिति नाग, सुनील भट्ट रिसोर्स पर्सन्स- श्रीमती भारती साहू, सुश्री किरण निर्मलकर पंचायत के पदाधिकारीगण, गणमान्य नागरिक और भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads