ब्रह्माकुमारीज , राजयोग भवन बिलासपुर मे " संस्कृति की संरक्षक मातृ शक्ति " का होगा आयोजन, पुलिस अधीक्षक पाऊल माथुर के मुख्य आतिथ्य मे - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

ब्रह्माकुमारीज , राजयोग भवन बिलासपुर मे " संस्कृति की संरक्षक मातृ शक्ति " का होगा आयोजन, पुलिस अधीक्षक पाऊल माथुर के मुख्य आतिथ्य मे

ब्रह्माकुमारीज , राजयोग भवन बिलासपुर मे " संस्कृति की संरक्षक मातृ शक्ति " का होगा आयोजन, पुलिस अधीक्षक पाऊल माथुर  के मुख्य आतिथ्य मे



बिलासपुर 

 संस्कृति की संरक्षक - मातृ शक्ति स्नेहिल आमंत्रण संस्कृति का सम्बन्ध संस्कारों से है । व्यक्ति का रहन - सहन , खान - पान , वेशभूषा , आचरण , चरित्र संस्कृति के अंतर्गत आते है । भारतीय संस्कृति आदि काल से उच्च , श्रेष्ठ दैवी संस्कृति रही है जिसके आदर्श बहुत ऊंचे है । नारी वो शक्ति है जो अपने वात्सल्य और करूणा से सभी का पालन करती है और समय आने पर एक बड़े संगठन का कुशल नेतृत्व , अपने अद्भुत साहस , अथक परिश्रम , दूरदर्शीता , बुद्धिमत्ता से असंभव को भी संभव कर दिखाती है । ऐसी मातृ शक्ति के सम्मान में ब्रह्माकुमारीज , राजयोग भवन एक कार्यक्रम " संस्कृति की संरक्षक मातृ शक्ति " का आयोजन आदरणीय पाऊल माथुर जी , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मुख्य आतिथ्य में होने जा रहा है । साथ ही समाज के विभिन्न क्षेत्रों की अग्रणी मातृ शक्तियों का सम्मान किया जायेगा । यह वाकया सेवाकेंद्र संचालिका बी . के . स्वाति बहन  ने कहा ,   साथ मे यह भी बतलाया क़ी इस कार्यक्रम को और अधिक गरिमामय बनाने के लिये मधुबन से पधारे बी.के. भानू भाई जी के द्वारा शाम 04:15 से 05:15 से तक स्वर संध्या का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा । दिनांक - 04 अक्टूबर 2022 , मंगलवार समय संध्या 04:15 से 05:15 बजे तक स्वर संध्या संध्या 05:15 से 07:00 बजे तक संस्कृति की संरक्षक मातृ शक्ति स्थान- राजयोग भवन , टेलीफोन एक्सचेंज रोड , बिलासपुर।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads