*डूमरपाली में राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा खेल का कीया गया आयोजन*
*डूमरपाली में राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा खेल का कीया गया आयोजन*
*राजेंद्र साहू/ मगरलोड*
मगरलोड // छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश भर में छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेलों का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी के छायाचित्र पूजा कर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया। ग्राम पंचायत डूमरपाली के आश्रित ग्राम नारधा सरपंच गेवेंद्र साहू राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष नूतन निषाद उपसरपंच पोषु ध्रुव सचिव उमेंद साहू डामीन साहू बेनूमती साहू समस्त पंचगन एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे। पहली बार छत्तीसगढ़ी खेलो का राज्य भर में आयोजित किया गया है ।
14 प्रकार का पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया
इसमें गिल्ली डंडा पिटुल संखली लंगडी दौड़ कबड्डी खो-खो रस्साकशी और कंचा जैसे खेल विधाएं शामिल की गई है वहीं एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस फुगड़ी गैडी दौड़ भंवरा 100 मीटर दौड़ एवं लंबी कूद शामिल किया गया है।