सामाजिक कार्यकर्ता रूप सिंग साहू की जन्म दिवस पर बधाई देने हजारों की संख्या में पहुंचे क्षेत्रवासी
सामाजिक कार्यकर्ता रूप सिंग साहू की जन्म दिवस पर बधाई देने हजारों की संख्या में पहुंचे क्षेत्रवासी
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ,वर्तमान व पूर्व सांसद भी पहुंचे बधाई देने
युवा कॉलेज छात्र छात्राओं के साथ सैकड़ों लोगों ने किया रक्तदान
तेजस्वी /छुरा
गरियाबंद जिले के मांडव्य ऋषि आश्रम (बाबाकुटी) फिंगेश्वर, में भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू का जन्मदिन गत 12 अक्टूबर दिन बुधवार को क्षेत्र के युवा मित्र मंडलियों द्वारा धूम धाम से मनाया गया। सुबह 9:00 बजे से 06:00 बजे तक क्षेत्र वासियों का आवा जाहि लगा रहा। हजारों की संख्या में विभिन्न सामाजिक
संगठनों व समाज के कार्यकर्ताओं, स्कूल, कॉलेजों के छात्र नेताओं, रासेयो स्वयं सेवको, गुरुजनों, एवम विभिन्न राजनैतिक दलों युवा कार्यकर्ताओं, पंचायत प्रतिनिधियों ने रूप सिंग साहू जी को जन्म दिन की बधाई देने दूर दूर ग्रामीण क्षेत्रों पहुंचे ।
महासमुंद सांसद चुन्नी लाल साहू,भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पूर्व विधायक सच्चिदानंद उपासने,पूर्व सांसद चंदू लाल साहू, के साथ जिला पंचायत सदस्य, चंद्रशेखर साहू ,रोहितसाहू,सहितफिंगेश्वर,छुरा,गरियाबंद,मैनपुर, राजिम,अभनपुर,रायपुर से भी युवा कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों की संख्या में अपने सुख दुख के साथी, युवा सामाजिक रूप सिंग साहू को बधाई देने मानदव्य ऋषि आश्रम पहुंचे। जहां रूप सिंग साहू ने भी सभी का स्वागत सत्कार करते सम्मान किया।
युवा मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा विगत 1माह से कार्यक्रम को अच्छे से मानने के तैयारी में जुटे रहे।मदन लाल ,नानक भाई,भारत साहू ने बताया कि श्री साहू जी सुबह 10:00 बजे फिंगेश्वर स्थित मां मौली माता मंदिर जाकर अपने कार्यकर्ता एवं समर्थक के साथ पूजा अर्चना कर दीर्घायु , उज्जवल भविष्य एवं क्षेत्र के सुख समृद्धि के लिए आशीर्वाद लिए ,11:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फिंगेश्वर में पहुंचकर भर्ती मरीजों को फल वितरण कर 11:30 बजे बाबा कुटी आश्रम मे मेन रोड से आश्रम तक उनके समर्थक द्वारा राउत नाचा बाजा गाजा फूल माला के साथ स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचें, जहां गौ माता का पूजा अर्चना कर रक्तदान एवं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। साथ ही मोर पिरोहील सांस्कृतिक कार्यक्रम संचालक श्री तेजराम साहू का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए दिव्यांग भाई-बहनों का श्रीफल एवं गमछा भेंट कर सम्मान किया। कचनाधुर्वा महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना महिला एवम् पुरुष इकाई की 26 स्वयं सेवको ने रक्तदान किया वही सैकड़ों लोग ने निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
बता दे की रूप सिंग साहू जी क्षेत्र के हजारों गरीब लोगो की इलाज कराएं है जिसके लिए ये युवा सामाजिक कार्यकर्ता इलाज वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध है जो युवावर्ग के लिए प्रेरणा है।जिसके व्यक्तित्व से प्रभावित युवाओं द्वारा प्रतिवर्ष रक्तदान किया जाता है।जहां 160 युवक- युतियो ने रक्तदान किया।वही आयोजक मित्र मंडल द्वारा बधाई देने आने वाले सभी गणमान्य नागरिक एवं समर्थकों के लिए भोजन की व्यवस्था रखा गया था।
से रामाधार साहू, मोती निषाद, ओम प्रकाश साहू, जीवन साहू, गजेंद्र निषाद,टीकेश साहू, गंगादीन साहू,लखन लाल तिवारी नानक भाई भारत साहू सहित हजारों लोग द्वारा साहू जी को बधाई देते लंबी उम्र एवम उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की।