ब्रह्माकुमारीज़ रामाग्रीन सिटी सेंटर बिलासपुर मे चैतन्य देवियो कि झांकी , देखने उमड़ी लोगो कि भीड़
ब्रह्माकुमारीज़ रामाग्रीन सिटी सेंटर बिलासपुर मे चैतन्य देवियो कि झांकी , देखने उमड़ी लोगो कि भीड़
बिलासपुर
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय रामाग्रीन सिटी सेंटर बिलासपुर द्वारा नवरात्र पर चैतन्य देवियो की झांकी का आयोजन किया गया जिसे देखने लोगो की सैकड़ो की संख्या मे भीड़ उमड़ी।
ब्रह्माकुमारीज़ रामाग्रीन सिटी सेंटर शिव शक्ति भवन बिलासपुर की संचालिका ब्रह्माकुमारी राखी बहन जी ने कहा की अगर लोग जिस तरह देवियो की पूजा पुरे भक्ति भाव से किये जाते और यही उम्मीद रखते है की देवी प्रसन्न हो मनोकामनाएं पूर्ण करे पर यही घर मे रहने वाली माँ, बेटी बहु को भी देवी की तरह पूजे व माने तो घर मे तो घर मे स्वतः कलह क्लेश निकल जायेगा और घर मे सुख शांति बरकरार रहेगी जिससे मनोकामना भी स्वतः पूर्ण होंगी।
साथ मे यह भी बताया की साधु, संत जिस नारी को नर्क का द्वार मानते है पर इसी नारी को शक्ति के रूप मे उपासना करते है साथ ही नारी स्वर्ग का द्वार बताया की स्वयं भगवान नारी को शक्ति बनाया जो विश्व मे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय मे बहने रहती है और स्वर्णिम संसार के निर्माण मे लगे हुए है जो आजीवन ब्रह्माचारी रह लोगो को सुख, शांति की दुनिया मे चलने के लिये लायक बना रहे है।