राष्ट्रीय एकता शपथ के साथ महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस
राष्ट्रीय एकता शपथ के साथ महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस
तेजस्वी /छुरा
निजी कचना धुरवा महाविद्यालय छुरा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी के साहू,राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी आर आर कुर्रे,वरिष्ठ प्राध्यापक टी के निर्मलकर, पी के यादव,के आर साहू,श्रीमती निर्मला यादव,सुश्री आरती साहू,हरिराम यादव,ओमकार कंवर और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित थे।कार्यक्रम का शुरुआत लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के छायाचित्र पर पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुवा।
ततपश्चात कार्यक्रम अधिकारी आर आर कुर्रे सर द्वारा लौह पुरुष के जीवन परिचय और उनके द्वारा किये गए कार्यो पर प्रकाश डाला गया उसके पश्चात संस्था के प्राचार्य द्वारा उपस्थित सभी स्टॉफ और स्वयंसेवको को राष्ट्रीय एकता और अखंडता का शपथ दिलाया गया साथ ही राष्ट्रीय एकता दौड़ का भी आयोजन किया गया।कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक सह प्रभारी व्ही के यादव ने किया।