गुल्लु स्कुल मे एकता दौड़ का आयोजन
गुल्लु स्कुल मे एकता दौड़ का आयोजन
देखे वीडियोआरंग-
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुल्लू मे आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती एवं देश के भूतपूर्व प्रधान मंत्री स्व.इंदिरा गांधी के शहादत दिवस को राष्ट्रीय एकता और सद्भावन दिवस के रूप मे मनाया गया सर्वप्रथम शालेय प्रांगण से मुख्य मार्ग तक एकता दौड़ का आयोजन किया गया तत्पश्चात सभा आयोजित कर देश के नवनिर्माण मे दोनों महान विभूतियों के योगदान की चर्चा की तथा देश की एकता,अखंडता एवं सद्भावना की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम मे वरिष्ठ व्याख्याता माणिक लाल मिश्रा ,व्याख्यातागण श्रद्धाकिरण नेताम, प्रकाश चंद्र साहू,सुमन धुरंधर, द्वारिका प्रसाद दीवान, दुलेश्वरी सोनबेर,चुन्नू यादव सहित शालेय छात्र-छात्राएं शामिल रहे।संचालन व्याख्याता खेमलाल ठाकुर ने किया।कार्यक्रम का समापन स्व.इंदिरा गांधी जी को श्रद्धासुमन अर्पित कर किया गया।