बेसलाइन टेस्ट के उत्तर पुस्तिकाओ का मूल्यांकन अवकाश के बाद कराने की मांग
बेसलाइन टेस्ट के उत्तर पुस्तिकाओ का मूल्यांकन अवकाश के बाद कराने की मांग
आरंग-
छत्तीसगढ व्याख्याता संघ का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष अरूण कुमार साहू के नेतृत्व मे जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर के नाम ज्ञापन उनकी अनुपस्थिति मे के एस पटले, जिला समन्वयक, समग्र शिक्षा जिला रायपुर को सौंपकर उपचारात्मक शिक्षण के अंतर्गत कक्षा 6 वी से 12 वी तक के छात्र-छात्राओ का बेसलाइन टेस्ट के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य दिपावली अवकाश के बाद कराए जाने की मांग की जिसपर जिला शिक्षा अधिकारी से दुरभाष पर चर्चा कर संघ को स्पष्ट कहा कि उक्त मूल्यांकन कार्य दिपावली अवकाश के बाद की जा सकती है।ज्ञातव्य है 19 एवं 20 तारीख को पेपर हुआ है जिसे 21 एवं 22 को मूल्यांकन कर 23 अक्टूबर तक जिला शिक्षा कार्यालय मे जमा कराने निर्देश दिए गए हैं।जबकि राज्यसरकार ने 21 से 26 अक्टूबर तक दीपावली अवकाश घोषित किया है।23 तारीख तक मूल्यांकन कर जमा कराए जाने के निर्देश से शिक्षक समुदाय आक्रोशित था।
प्रतिनिधिमंडल मे प्रांतीय महामंत्री राजीव वर्मा,प्रांतीय सचिव माणिक लाल मिश्रा,ब्लाक अध्यक्ष आरंग जी आर टंडन, मनोज कुमार साहू,राजकुमार वैष्णव,आदि व्याख्यातागण शामिल रहे।