*चपरीद में एकता दौड़ का हुआ आयोजन* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*चपरीद में एकता दौड़ का हुआ आयोजन*

 *चपरीद में एकता दौड़ का हुआ आयोजन*



आरंग

 लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस पर उनको श्रधांजलि अर्पित कर ग्राम पंचायत चपरीद में एकता दौड़ का आयोजन किया गया। जो कि हाई स्कूल से लेकर पंचायत भवन तक 200 मीटर दौड़ा गया। सरपंच हितेश साहू ने श्रधांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पटेल जी ने ही देश को एकता के सूत्र में बांधा और राजा महाराजा के सभी रियासतों को संघ में शामिल करके देश को कई भागों में टूटने से बचाया इसलिए उनका योगदान अविस्मरणीय हैं। इस एकता दौड़ में सरपंच हितेश साहू पंच नकुल साहू ललित साहू प्रवीण साहू जीवन खंडेलवाल मोहन यादव खेल प्रभारी शिक्षक शशिकांत बांधे ग्रामीण तिरिथ साहू मयंक साहू पोखन साहू राजेश साहू लक्की साहू पंकज साहू योगेश साहू योगिता साहू त्रिवेणी साहू पूजा साहू मोनिका साहू एवं अन्य स्कूली बच्चे शामिल रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads