राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन हुआ भरत देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा मे - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन हुआ भरत देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा मे

राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन हुआ भरत देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा मे 



भरत कुम्भकार /खरोरा 

राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन भरत देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा व नगर पंचायत खरोरा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।श्री गिरीश देवांगन अध्यक्ष खनिज विकास निगम के मुख्य आतिथ्य में यह आयोजन किया गया।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय एकता शपथ  दिलायी गई।मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिये स्वयं को समर्पित करूँगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूँगा।मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ।






 जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका।मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ।शपथ के उपरांत राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवी ,स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं के साथ नगर पंचायत के सी एम ओ रविन्द्र शुक्ला, पार्षद भरत कुम्भकार, जुबेर अली,भरत देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा के उपप्राचार्य हरीश देवांगन, रासेयो प्रभारी शाहिना परवीन ,सहायक अमर बर्मन, जगदेव बंजारे,गोपी साहू,किशोर सिन्हा सहित स्टॉफ उपस्थित थे।इस कार्यक्रम में थाना खरोरा के स्टॉफ की सक्रिय सहभागिता रही।आज विद्यालय में समस्त स्टॉफ व छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय एकता शपथ हरीश देवांगन द्वारा दिलाया गया।राष्ट्रीय एकता थीम पर पोस्टर मेकिंग तथा रंगोली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस समस्त कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्य रजनी मिंज, उपप्राचार्य हरीश देवांगन,व्याख्याता पी देवांगन, शाहिना परवीन ,श्वेता शर्मा, जगदेव बंजारे ,अमर बर्मन,डोमार यादव, व्याख्याता एल बी संगीता नायक, रीता रानी वर्मा,रजनी त्रिपाठी, सी खरे, जयंती साहू, नेहा राठौड़, व्याख्याता तान्या भट्टाचार्य, बी महिलांगे, गीतांजलि पान,निरूपा साहू, आशीष दुबे, प्रेरणा शर्मा आदि उपस्थित थे।रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्र कल्पना वर्मा 10वी ब, मनिषा साहू 10द,नीलम साहू 11वी ब,देविका धीवर 11वी ब, अंजलि वर्मा 9वी अ, पल्लवी सोनकर 9वी द।पोस्टर मेकिंग में प्रतिभागियों के नाम भूमिका साहू, दीप्ति धीवर, दीपिका साहू, नितिन कुम्भकार सभी 9वी से,ममता साहू , अंकिता सेन,भुनेश्वरी यादव सभी 10वी,ज्योति धीवर सिमरन कुर्रे, तन्नू सेन,केशव देवांगन सभी 11वी,दीपका देवांगन, रुपाली मंडावी,विधि वर्मा, गोदावरी देवांगन, आशु निषाद सभी 12वी ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads