*आरंग नगर के स्थानीय स्कुल मे हुआ गांधी व शास्त्री जी की जयंती का आयोजन* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*आरंग नगर के स्थानीय स्कुल मे हुआ गांधी व शास्त्री जी की जयंती का आयोजन*

 *आरंग नगर के स्थानीय स्कुल मे हुआ गांधी व शास्त्री जी की जयंती का  आयोजन*



आरंग 

 स्थानीय सृजन सोनकर विद्या मंदिर आरंग में  गांधी जयंती का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गाँधी ,लालबहादुर शास्त्री व माँ शारदे के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय  के बच्चों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से संदेश दिया गया जिसमें गीत, कविता, भाषण, फैंसी ड्रेस जिसमें रानी लक्ष्मीबाई के  रूप में महेश्वरी सोनकर और गाँधी जी वेशभूषा में  टीकमचंद सोनकर ,नमन चंद्राकर, प्रियांशु चंद्राकर, ओम चंद्राकर ने अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री छत्रधारी सोनकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि  गांधी जी एक युगपुरुष के रूप में जाने जाते हैं  उनका जीवन  हमेशा से लोगों के लिए एक आदर्श रहा है।देश की स्वतंत्रता के लिए उन्होंने कई तरह से अंग्रेजों को इस देश से खदेड़ने के लिए आंदोलन चलाये उनका सार्थक परिणाम भी प्राप्त हुआ है। वे हमेशा सत्य के मार्ग का अनुसरण करने की प्रेरणा देते थे ।हम सबको उनके जीवन से प्रेरणा लेकर कार्य करने चाहिए। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी ने कहा कि ग़ांधी जी के विचार शिक्षा के क्षेत्रह में एक मिल के पत्थर के रूप में जाने जाते हैं जो लोगों को रोजगार मूलक शिक्षा के विषय में जोड़ने का कार्य करते हैं साथ ही इसी दिन हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री जी की भी जयंती मनाई जाती है ।जिन्होंने किसानों के उद्धार हेतु अनेक कार्य किये ।दोनों विभूतियों को याद करने का यह अवसर है।उनके कार्य अनुकरणीय है।।






प्रधान पाठिका श्रीमती भारती वर्मा ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ना है तो हमें छोटी छोटी बातों से शिक्षा लेकर ही आगे बढ़ने का प्रयत्न करना होगा जोकि गांधी जी के  स्वच्छता  संबधी जीवन से जुड़े प्रसंगों से हमें सीखने को मिलता है।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के संरक्षण लखनलाल सोनकर, अध्यक्ष छत्रधारी सोनकर, उपाध्यक्ष गजेंद्र सोनकर, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सोनकर, सचिव सूरज सोनकर ,सह सचिव सियाराम सोनकर सहित विद्यालय के समस्त गुरुजन ,विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक प्रभारी चेतन सिंह चौहान व शाला नायक अश्विन देवांगन के द्वारा किया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads