राजीव युवा मितान क्लब द्वारा राजीव लोचन कॉलेज राजिम परिसर में हुआ छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक खेलो का आयोजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

राजीव युवा मितान क्लब द्वारा राजीव लोचन कॉलेज राजिम परिसर में हुआ छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक खेलो का आयोजन

राजीव युवा मितान क्लब द्वारा राजीव लोचन कॉलेज राजिम परिसर में  हुआ छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक खेलो का आयोजन



राजिम 

 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के अभिनव पहल से  पारंपरिक खेलो को पुनर जीवित करने के लिए छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक का शुरूआत किया गया। इसी कार्यक्रम को माननीय अमितेश शुक्ला जी प्रथम ग्रामीण विकास मंत्री के दिशा निर्देश में आगे बढ़ाते हुए सोमवार को राजीव युवा मितान क्लब द्वारा राजीव लोचन कॉलेज राजिम परिसर में छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल कब्बडी, खो-खो,गेड़ी, बाटी, भवरा, रस्सा-कसी, पिटूल, गुल्ली डंडा, दौड आदि खेलों में राजिम के युवाओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।




जिसमें राजिम नगर पंचायत के सी. एम.ओ समेत नगर पंचायत कर्मचारी उपस्थित रहे एवं राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष डिगेश्वर पटेल, उपाध्यक्ष जीतू सोनकर, सचिव मिथलेश पटेल,कोषाध्यक्ष योगेश पटेल, सहसचिव मानस साहू,तेजप्रकाश,योगेश, लक्की, केशव, तुलेश, गिरधर,ओमेंद्र, प्रेयन्श, भरत,एकांत,टुकेश समेत आदि युवा उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads