बचपन से योगा -जनसेवा- पर्यावरण -सुरक्षा के जुनूनी है मास्टर आदित्य राजे सिंह....
बचपन से योगा -जनसेवा- पर्यावरण -सुरक्षा के जुनूनी है मास्टर आदित्य राजे सिंह....
रायपुर की जानी मानी कोपल वाणी संस्था के श्रवण बाधित बच्चों के साथ मनाया दीपावली सेलिब्रेशन
रायपुर/ नवापारा राजिम...
ईश्वरीय देन बचपन की ऐसी सच्ची है कहानी... दीन- हीन सेवा- दया धर्म- संस्कृति -पर्यावरण को संवारने की ठानी... मास्टर आदित्य राजे के हर कार्य लोगों के है जबानी..।। जी हां ईश्वर की कुछ ऐसी मर्जी होती है संस्कार और कार्य बचपन से विलक्षण प्रतिभा होने की ओर इशारा करने लगती है ऐसे ही प्रतिभा के धनी हैं रायपुर की पॉश कॉलोनी सफायर ग्रीन के रहवासी एक मल्टीनेशनल कंपनी के स्टेट हेड अखिलेश सिंह एवं श्रीमती नम्रता सिंह के छोटे- बेटे आदित्य राजे सिंह जिन्हें बचपन से योगा, दीन हीन की सेवा और पर्यावरण सुरक्षा के प्रति अगाध प्रेम है इनके कार्यों की वजह से छत्तीसगढ़ सहित नेशनल लेवल पर दिल्ली में भी सम्मानित किया जा चुका है।
नव वर्ष की उम्र डीपीएस पब्लिक स्कूल रायपुर में कक्षा थर्ड के स्टूडेंट आदित्य राजे कठिन योग मुद्रा बचपन से करते आ रहे और समय-समय पर लोगों को खासकर बच्चों को योग सिखाते भी हैं ।फलदार वृक्ष सैकड़ों की संख्या में बांट चुके हैं ,और अपने हाथों से लगा भी चुके हैं ,अभी अपने जन्मदिन के अवसर पर विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करवाए थे ,और वहां निशुल्क चश्मा वितरण नेत्र रोगियों को करवाए थे।
कोपल वाणी संस्था के श्रवण बाधित बच्चों के साथ दीपावली सेलिब्रेशन.... छोटी दीपावली रूप चौदस के दिन मास्टर आदित्य राजे अपने दादा केपीसिह, दादी श्रीमती चंद्रवास सिह,, दीदी आस्था सिह, माता पिता के साथ श्रवण बाधित बच्चों को फल, मिठाई ,चॉकलेट, बिस्किट पर्यावरण अनुकूल पटाखे ,गणेश जी ,माता लक्ष्मी की मूर्तियां, रंग-बिरंगे मिट्टी के दीपक, दीपावली पूजन की ढेर सारी सामग्री देकर सभी बच्चों का दिल जीत लिया इस अवसर पर मास्टर आदित्य राजे ने कहा हमें हर त्यौहार अपने संस्कृति और परंपरा के अनुसार मनाना चाहिए मिट्टी के दिए जलाने से पर्यावरण शुद्धता के अलावा पवित्रता का एहसास होता है , गरीब कुम्हारों की मदद होती है। हमें पर्यावरण के अनुकूल पटाखे लेकर जलाना चाहिए जिससे पर्यावरण की रक्षा हो सके और हो सके तो पटाखे ना जलाएं आज पर्यावरण शुद्धता हम लोगों के लिए बहुत बड़ी चुनौती है आप लोगों को बता रहा हूं हमारे देश की राजधानी दिल्ली वायु और ध्वनि प्रदूषण के भयानक दुष्परिणाम से गुजर रही है वहां ऐसी भी नौबत आती है कि स्कूल कॉलेजों को बंद करना पड़ता है यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति बनती है इसलिए हमें सावधान होना चाहिए ।
दिव्यांग बच्चों को उपहार भी बांटे... कोपल वाणी के बच्चों को हार्दिक राजे ने अपने दादाजी के साथ आकर्षक उपहार भी दिए जिसे पाकर इन बच्चों का मन गदगद हो गया और इन्होंने अपने अपने तरीके से अपनी खुशियां जाहिर की, विशेष संवाददाता महेंद्र सिंह ठाकुर से आदित्य राजे ने कहा- मुझे अपनी संस्कृति -प्रकृति और दीन हीन लोगों से बेहद लगाव है और आगे चलकर समाज और प्रकृति सेवा उनका मुख्य कार्य रहेगा । दीपावली सेलिब्रेशन के अवसर पर कोपल वाणी संस्था की पदमा जैन ,अंजलि एवं इसके साथ आदित्य राजे के परिवार के सदस्य और अनिल सिंह ,जय प्रकाश सिंह, सुरेंद्र मिश्रा ,धीरेंद्र शर्मा के साथ अनेक लोग और गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।
फोटो क्रमांक 1 संस्था के सदस्य और दादा दादी,गणमान्य नागरिकों के साथ मास्टर आदित्य राजे।
फोटो क्रमांक 2 संस्था के बच्चों को उपहार मिठाई पटाखे प्रदान करने के पश्चात प्रसन्न मुद्रा में संस्था के बच्चे