*गिरहोला वासियों ने मजदूरी भुगतान राशि के लिए कार्यालय सिंगपुर वन परीक्षेत्र अधिकारी दक्षिण सिंगपुर का किया घेराव* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*गिरहोला वासियों ने मजदूरी भुगतान राशि के लिए कार्यालय सिंगपुर वन परीक्षेत्र अधिकारी दक्षिण सिंगपुर का किया घेराव*

*गिरहोला वासियों ने मजदूरी भुगतान राशि के लिए कार्यालय सिंगपुर वन परीक्षेत्र अधिकारी दक्षिण सिंगपुर का किया घेराव*



राजेंद्र साहू /मगरलोड 

 ग्राम गिरहोला ग्राम पंचायत खड़मा तहसील मगरलोड जिला धमतरी छत्तीसगढ़ के निवासियों ने वन विभाग कार्यालय वन परीक्षेत्र अधिकारी दक्षिण सिंगपुर कार्यालय का घेराव किया। गिरहोला वासी कमलेश ध्रुव, माथुर ध्रुव, संतोष ध्रुव, निरमल सिन्हा सहित सभी मजदूरों ने बताया कि वन विभाग द्वारा जंगल में तालाब निर्माण कार्य  कैम्पा मद से कराया गया है जिसका मजदूरी भुगतान नव माह बीत जाने के बाद भी नही हुआ है , वन परीक्षेत्र अधिकारी को कई बार आवेदन निवेदन किया जा चुका है , सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव को भी ग्राम सिंगपुर बूढ़ा देव मन्दिर प्रांगण कार्यक्रम में भी अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा गया था ,विधायक द्वारा भी एक सप्ताह के भीतर मजदूरी भुगतान का वादा मंच से  किया गया था ,






आज तक उनका वादा भी फिसड्डी साबित हुआ है इसलिए समस्या का समाधान नहीं हो पाने के कारण आज हम समस्त ग्राम वासियों द्वारा वन विभाग रेंज कार्यालय दक्षिण सिंगपुर को घेरा गया है। वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को मजदूरों ने खूब खरी खोटी सुनाया है । घेराव का नेतृत्व करते हुए सर्व आदिवासी समाज तहसील मगरलोड के अध्यक्ष जगन्नाथ मंडावी जी द्वारा कहा गया है कि रेंज अफसर के दिए हुए लिखित आश्वासन पत्र समयअनुसार भुगतान राशि प्राप्त नहीं होता है तो इससे भी उग्र आंदोलन हमारे द्वारा किया जावेगा और रेंज अफसर कार्यालय दक्षिण सिंगपुर में ताला लगाया जावेगा,जिसका पूर्ण जिम्मेदारी वन विभाग का होगा शासन प्रशासन का होगा। घेराव के मौके पर समर्थन देने के लिए किसान संघर्ष संघ दक्षिण मगरलोड के अध्यक्ष रामायण सिन्हा भी उपस्थित थे, कहा गया है कि लगभग दो लाख रुपया का मजदूरी भुगतान राशि के मांग के लिए मजदूर को मजबूर होकर घेराव करना पड़ रहा है , जिसकी जवाबदेही जिस किसी का भी हो भुगतान तो हर हाल में करना होगा, नहीं तो मजदूरों का तेवर देखने के लिए तैयार रहे वन विभाग , रेंज अफसर द्वारा 20 अक्टूबर तक भुगतान करने का लिखित आश्वासन दिया है, चेतावनी दिया गया है भुगतान नहीं होने पर करारा जवाब दिया जावेगा,जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन का होगा। आज के घेराव धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में मनोज सिन्हा, कोमल सिन्हा, रामचंद्र ध्रुव, चैतराम,जगदीश, हेमराज, रामबाई,धर्मसिंग,तोरण, लुकेश,चित्ररेखा, गोकुल,तीजन,रामलाल, धर्मेंद्र, भानुप्रताप,लगनी,निर्मल,पंचराम,दुर्गा,गौतम,कुशल,जयलाल,ललित, हरिश्चंद्र, ठाकुर राम,इतवरू राम,चुन्नूलाल सहित गिरहोला के समस्त ग्राम वासी उपस्थित थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads