विजयदशमी पथ संचलन का भाजपा आरंग मंडल ने किया भव्य स्वागत
विजयदशमी पथ संचालन का भाजपा आरंग मंडल ने किया भव्य स्वागत
आरंग
प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस विजयदशमी पर भारतवर्ष सहित पूरे विश्व मे जहाँ संघ की शाखाएँ है पथसंचलन का आयोजन किया जाता है, जिसमे संघ के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण स्थानो पर पथ संचलन का कार्यक्रम आहूत किया जाता है, जिसमे बौद्धिक, शारीरिक विषय पश्चात पथसंचलन का कार्यक्रम किया जाता है। इसी तारतम्य मे आरंग नगर मे बागेश्वर पारा मे कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे पूरे आरंग नगर के प्रमुख मार्गो मे स्वयंसेवको द्वारा पथ संचलन किया गया, जिसका विभिन्न राजनीतिक सामाजिक, मुहल्लेवासियो, संस्थाओ द्वारा स्वागत किया गया ।
भाजपा आरंग मंडल परिवार द्वारा बस स्टैंड आरंग मे पथ संचलन का भव्य स्वागत मंच बनाकर, पुष्प वर्षा एवं आतिशबाजी करके किया गया । इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री श्याम कुमार नारंग, वरिष्ठ भाजपा नेता के के भारद्वाज, राजेन्द्र चंद्राकर, सालिक साहू, डाॅ संदीप जैन,मंडल महामंत्री चम्मन लाल साहू,लल्ला साहनी, जदुनंदन शुक्ला, सनद साहू,पंकज शुक्ला,तोमन साहू, नरेंद्र लोधी, सूरज लोधी,विजय अग्रवाल, खुबचंद साहू , प्रकाश सोनकर , नीरज चंद्राकर, नेम साहू एवं बड़ी संख्या मे भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।