अध्यात्म
अनमोल
क्षेत्रीय खबरें
खबर का असर
घटना-दुर्घटना
इंदौर के श्रीनगर सेवा केंद्र द्वारा 21 वर्ष से ऊपर राजयोगी तपस्वी भाई बहनों का हुआ सम्मान
सोमवार, 17 अक्तूबर 2022
Edit
इंदौर के श्रीनगर सेवा केंद्र द्वारा 21 वर्ष से ऊपर राजयोगी तपस्वी भाई बहनों का हुआ सम्मान
इंदौर
इंदौर के श्रीनगर सेवा केंद्र द्वारा 21 वर्ष से ऊपर राजयोगी तपस्वी भाई बहनों का सम्मान समारोह हुआ।
जहाँ कार्यक्रम के शुभारम्भ पर दीप प्रज्वलन करते हुए सांसद भ्राता शंकर लालवानी जी, प्रोफेसर राजीव शर्मा जी, माउंट आबू से पधारे गीत संगीत कलाकार अविनाश भाई जी,श्रीनगर सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी मीरा दीदी सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी अन्नपूर्णा दीदी तथा संगीत कलाकार भ्राता राजेश की उपस्थिति रही।
Previous article
Next article