*राष्ट्रीय स्तर THINQ क्विज प्रतियोगिता में सेजेस राजिम की टीम चयनित*
*राष्ट्रीय स्तर THINQ क्विज प्रतियोगिता में सेजेस राजिम की टीम चयनित*
राजिम
भारतीय नौसेना द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव पर एक राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 'द इंडियन नेवी क्विज - थिंक (THINQ) का आयोजन किया गया जिसका विषय ' सेल बियॉन्ड योर होराइजन ' है जिसमें देश भर के 7,500 स्कूलों के कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्र प्रतिभागी बनें। प्रतियोगिता के नियमानुसार प्रत्येक स्कूल से कुल 2 छात्र की एक टीम साथ एक मेंटर टीचर द्वारा प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जाना सुनिश्चित था।
उक्त प्रतियोगिता में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अं मा रामबिशाल पाण्डे उ मा वि राजिम से कक्षा - ग्यारहवीं के छात्र वेदांत सोनकर , भावेश देवांगन ने मेंटर टीचर समीक्षा गायकवाड़ के मार्गदर्शन में भाग लिया और दो एलिमिनेशन राउंड जीत कर क्वार्टर फाइनल पहूँचे। प्रथम एलिमिनेशन राउंड 14 सितंबर तथा दूसरा एलिमिनेशन राउंड 21 सितंबर को आनलाइन मोड पर हुआ जिसमें विद्यालय की टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चयनित हुई। छात्रों को भागीदारी और उपलब्धियों का विशेष प्रशंसा प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ।
प्रश्नोत्तरी में सामान्य ज्ञान के व्यापक विषयों को शामिल किया गया मुख्यतया भारत, इतिहास, संस्कृति और विरासत, खेल, मनोरंजन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, विश्व, साहित्य और कला, करंट अफेयर्स, खाद्य और जीवन शैली, व्यवसाय और ब्रांड आदि क्षेत्रों से संबंधित प्रश्न पूछे गये।
प्रश्नोत्तरी के लिए छात्र टीम का चयन व मार्गदर्शन मेंटर समीक्षा गायकवाड़ द्वारा किया गया । प्रश्नोत्तरी के लिए उचित दिशा निर्देश में व्याख्याता सागर शर्मा, प्रयोगशाला सहा. कैलाश साहू, अंगेश गेंग्ले का विशेष सहभागिता रही।
राष्ट्रीय स्तर क्विज प्रतियोगिता में चयनित होने पर प्राचार्य बी.एल.ध्रुव , प्रधानपाठक अजय गिरी गोस्वामी ने प्रशंसा व्यक्त की। वरिष्ठ व्याख्याता आर. के. यादव, एम. के चंदन, एम. एल. सेन , संतोष सूर्यवंशी, कमल सोनकर, विक्रम सिंह ठाकुर, गोपाल देवांगन, संकूल समन्वयक सुभाष शर्मा, व्यायाम शिक्षिका शिखा महाड़िक ,शिक्षक एन. एल. साहू ,पी. एल. ठाकुर, एन.आर. साहू, राकेश साहू , विज्ञान सहा. शि. अंजू प्रेम मार्कण्डे , कार्यालय सहायक श्यामरतन साहू , राकेश ठाकुर,भृत्य सेवन यादव, खिलेश्वर देवांगन ने छात्रों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।