*23 से 25 नवंबर तक होंगे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के जिला स्तरीय आयोजन* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*23 से 25 नवंबर तक होंगे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के जिला स्तरीय आयोजन*

*छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के जिला स्तरीय आयोजन के सुव्यवस्थित संचालन हेतु अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारियां*


 

*23 से 25 नवंबर तक होंगे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के जिला स्तरीय आयोजन*


रायपुर

 छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2022-23 के जिला स्तरीय खेलों का आयोजन राजधानी रायपुर में 23 से 25 नवम्बर तक किया जा रहा है। इन खेलों के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने जिले के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी है। 


कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल में पूर्ण सुरक्षा एवं सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा प्रतिभागियों के भोजन की व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक कार्य की जिम्मेदारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर को सौंपी है। इसी तरह उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारियों को आयोजन स्थल पर स्टेज, पोस्टर, बैनर, झण्डा, आमंत्रण,  प्रतिभागियों के प्रमाण पत्र, सुरक्षित माईक एवं लाईट, जनरेटर, आयोजन स्थल के पूर्ण साफ सफाई एवं खेल हेतु चूना मार्किंग, चलित एवं अस्थायी शौचालय, पेयजल टैंकर, आयोजन स्थल में उपस्थित विशेष अतिथियों के स्वल्पाहार की व्यवस्था के साथ उद्घाटन एवं समापन कार्यक्रम के लिए मंच के व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी है। 


डॉ भुरे नेकार्यक्रम स्थल पर आवश्यक चिकित्सा, डॉक्टर एवं चिकित्सकीय स्टाफ, दवाई, एम्बुंलेंस, प्रतिभागियो हेतु ओआरएस घोल के व्यवस्था की जिम्मेदारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपी है तथा जिला सेनानी को आयोजन स्थल पर मय दल अग्निशमन वाहन की व्यवस्था, विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री को कार्यक्रम के सुचारू रूप से संचालन हेतु बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी है। उन्होंने आयोजन की तैयारियां समय के पूर्व पूर्ण करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिये।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads