*एबीवीपी छुरा इकाई द्वारा छात्रा से अनाचार के विरोध में एनएसयूआई का किया पुतला दहन*
*एबीवीपी छुरा इकाई द्वारा छात्रा से अनाचार के विरोध में एनएसयूआई का किया पुतला दहन*
तेजस्वी /छुरा
कुछ दिनों पूर्व एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव रुहाब मेमन द्वारा कांकेर के भानुप्रतापपुर में एक छात्रा को एडमिशन दिलवाने की बात कहकर संपर्क बनाया जाता है तथा जान पहचान होने के बाद अकेले में बुलाकर जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया जाता है । यह केवल एक मात्र घटना नहीं है बल्कि आय दिन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओ द्वारा ऐसे कई प्रकार के अशोभनीय घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है ।
जिसके विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रदेश भर में एनएसयूआई का पुतला दहन किया गया है । इसी निमित्त अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छुरा इकाई द्वारा द्वारा शासकीय कचना धुरवा महाविद्यालय छुरा के सामने एनएसयूआई का पुतला दहन किया गया । अभाविप छुरा इकाई के सहमंत्री शुभम निषाद ने कहा कि पूर्व में भी एनएसयूआई गरियाबंद के कार्यकर्ता मुकेश भोई के द्वारा भी अशोभनीय कृत्य किया गया था तथा प्रदेश के अनेक स्थानों में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओ द्वारा इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया जा रहा है और उन्हें शर्म तक नहीं आ रही है आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छुरा इकाई द्वारा यह सिद्ध किया गया कि जब कभी भी विद्यार्थियो के साथ अन्याय होगा विद्यार्थी परिषद सदैव उसका विरोध करेगी ।
अभाविप छुरा के विद्यालय प्रमुख एवं शासकीय बालक उच्च माध्य विद्यालय के इकाई अध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा कि ऐसे गुंडों को पनाह देने वाले छात्र संगठन एनएसयूआई को छात्र संगठन की उपाधि देने के लायक तक नहीं है । इस अवसर पर अभाविप नगर सहमंत्री शुभम निषाद, मुकेश यादव, एकलव्य शर्मा, राहुल सिन्हा, सन्नी सोनवानी, राज नेताम, तुषार नेताम, जतिन नेताम, हर्ष, गिरवर, संतकुमार, हितेश निषाद, रिंकी सेन, देवंतीन नेताम, वंदना दीवान, ममता, केंवरा ठाकुर एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छुरा इकाई के कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।