*सेठफूलचंद कॉलेज में कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत रक्तदान व सिकलिंग परीक्षण शिविर का आयोजन, 33 लोगों ने किया रक्तदान, 66 लोगों की सिकलिंग हुई जाँच*
*सेठफूलचंद कॉलेज में कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत रक्तदान व सिकलिंग परीक्षण शिविर का आयोजन, 33 लोगों ने किया रक्तदान, 66 लोगों की सिकलिंग हुई जाँच*
नवापारा (राजिम)
सेठ फूलचंद कॉलेज में कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत रक्तदान व सिकलिंग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विशेष रूप से पहुंचे शासी. निकाय के सहसचिव डाॅ. राजेंद्र गदिया ने कहा कि रक्तदान महादान है तथा रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है। इससे किसी भी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान करने से कमजोरी नहीं आती बल्कि रक्तदान के बाद शरीर में नये रक्त का निर्माण शुरू हो जाता है। महिलाएं एवं युवतियां भी रक्तदान करने में सक्षम होती हैं। शासी.निकाय के सचिव विनोद छल्लानी ने कहा कि अंगदान एवं देहदान के माध्यम से हम मरणोपरांत ही किसी को नया जीवन दे सकते हैं, परन्तु रक्तदान द्वारा हम जीते-जी ही किसी व्यक्ति को जीवन दे सकते हैं, इससे बड़ा पुण्य का काम कोई नहीं हो सकता। महा. प्राचार्य डाॅ. शोभा गावरी ने कहा कि हमारा महाविद्यालय सदैव नवाचार व अनेक सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों को प्राथमिकता देता रहा है इसलिए हमारा महाविद्यालय सामाजिक एवं जनकल्याणकारी कार्यों में अग्रणी है। शिविर के मध्य में युवा नेता किशोर देवांगन ने छात्र-छात्राओं को रक्तदार के लिए प्रेरित किया। रक्तदान शिविर संयोजक डॉ. आर. के. रजक ने बताया कि इस रक्तदान-महादान शिविर में 33 लोगों ने रक्तदान किया। जिसमें प्रमुख रूप से महाविद्यालय संचालिका श्रीमती भावना यश अग्रवाल, डाॅ.एस.पी. देवांगन(प्रा.स्वा.केंद्र मानिकचौरी), प्रो.लेखराम साहू सहित 33 दानदाताओं ने रक्तदान किया
साथ ही इस शिविर में 66 लोगों का सिकलिंग परीक्षण भी किया गया।
जिसमे 7 लोग सिकलिंग ग्रस्त पाये गये। शिविर मे उप-प्राचार्य डाॅ. मनोज मिश्रा, डॉ.राजेश श्रीवास, श्री शिव कुमार पांडेय, डॉ.डी.पी.निर्मलकर डॉ.पूनम सिंह, प्रो.विजय सिंह राजपूत, एच.डी.एफ.सी. बैंक से संकेत राठी एवं तारिणी साहू साथ ही रेड क्रॉस ब्लड बैंक से कमल दास मानिकपुरी, (लैब टेक्निशियन) आसिफ़ खान लैब (सुपरवाइज़र), धनेश्वरी मानिकपुरी (स्टाफ नर्स), अमर नामदेव(लैब अटेंडेड) शेख वसी खान(ड्राइवर)डाॅ. प्रतीक्षा गावस्कर(कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर, गोबरा नवापारा) मनोज साहू, गोवर्धन निषाद, पारख साहू, दीपक, विनय गोस्वामी, डिगेश साहू, परमानंद साहू, विद्या साहू, खुशी देवदास, वरुण साहू, पुष्पांजलि साहू, मुरली साहू, धनेंद्र साहू, लकी साहू, मितेश साहू सहित रा.से.यो. एवं एन.सी.सी.आर्मी व नेवेल के छात्रों के साथ बड़ी संख्या में महा. के छात्र - छात्राएं मौजूद थे।