ग्राम बोईरगांव मे कार्तिक पूर्णिमा मडई मनाया गया, कार्यक्रम मे रूपसिंग साहू भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता हुए शामिल - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

ग्राम बोईरगांव मे कार्तिक पूर्णिमा मडई मनाया गया, कार्यक्रम मे रूपसिंग साहू भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता हुए शामिल

 ग्राम बोईरगांव मे कार्तिक पूर्णिमा मडई  मनाया गया, कार्यक्रम मे रूपसिंग साहू भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता हुए शामिल 



 तेजस्वी / छुरा 

 ग्राम बोईरगांव मे कार्तिक पूर्णिमा मडई बड़ा धूमधाम से मनाया गया।। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूपसिंग साहू भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता जिला गरियाबंद ,अध्यक्षता अवध राम साहू पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत छुरा कार्यक्रम के विशेष अतिथि गणेश राम ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत पंक्तियां के सानिध्य में समस्त ग्रामवासी एवं नवयुवक मंडल द्वारा बड़ी धूमधाम से सभी अतिथियों का बाजा गाजा फूल माला एवं पटाखा फोड़ कर नाचते गाते कार्यक्रम स्थल तक लाया गया, साथ ही राउत नाचा की धूम रही कार्यक्रम में आशीर्वाद वचन के रूप में संबोधन करते हुए श्री साहू ने कहा कि आज के दिन कार्तिक पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है।



पुराणों के अनुसार इसी दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर राक्षस का वध करके देवताओं को पूर्णा स्वर्ग लोक दिया था कार्तिक पूर्णिमा के दिन लोग भगवान श्री हरि की पूजा अर्चना बड़ी श्रद्धा से करते हैं और ऐसी पर्व से हम सभी को आपस में भाईचारा के रूप में मिलजुल कर अच्छा कार्य करने का मौका मिलता है साथ ही समाज परिवार गांव में एकता का संदेश जाता है कार्यक्रम के अध्यक्षता के उद्बोधन में कहा कि बड़ी खुशी की बात है छोटे से इस गांव के भाईचारा व समाज में एक सूत्र बंधन का रूपरेखा हमेशा देखने का मौका मिलता रहता है कार्यक्रम के विशेष अतिथि उद्बोधन में कहा कि बड़ा सौभाग्यशाली है कि इस गांव के मुख्य अतिथि के रुप में श्री साहू जी का आना हम सबके लिए सौभाग्यशाली रहा इसके अर्थक प्रयास से इस क्षेत्र के कई गरीब मजदूर एवं गांव की निम्न समस्याओं से तत्परता के साथ हमेशा सहयोग मिलता रहता है समस्त नवयुवक समिति के सदस्य एवं ग्रामवासी के तरफ से मुख्य अतिथि श्री साहू जी को ग्राम बोईरगांव मे एक सामुदायिक भवन निर्माण के लिए छत्तीसगढ़ सरकार एवं शासन से देने की मांग की जिसमें साहू ने कहा कि जल्द ही ग्रामीणों की मांग पर यह समस्या को जल्द विभागीय मंत्री से मिलकर स्वीकृति करवाने की बात कही कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित महेंद्र कुमार साहू उप सरपंच ग्राम पंचायत पत्तियां इतवारी राम ध्रुव ग्राम पटेल छन्नूलाल साहू ग्रामीण सचिव दयाराम साहू ग्रामीण अध्यक्ष धर्मेंद्र निषाद ग्रामीण कोषाध्यक्ष भगवान दास ग्राम प्रमुख नारायण दास मानिकपुरी कोटवार श्रीमती एन कुंवर साहू रामशिला बाई सियाराम यादव वार्ड पंच दानी राम साहू भानु प्रताप साहू करचाली देवनाथ ध्रुव सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत द्वारतरा देव नारायण साहू अकलवारा जीवन लाल साहू मदन लाल साहू अजय राय नानकराम साहू मोनू साहू सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम का मंच संचालन योगेश चक्रधारी द्वारा किया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads