अगस्त्या इंटरनेशनल फाऊंडेशन अभनपुर के द्वारा शासकीय उच्चतर कन्या विद्यालय में किया विज्ञान मेले का आयोजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

अगस्त्या इंटरनेशनल फाऊंडेशन अभनपुर के द्वारा शासकीय उच्चतर कन्या विद्यालय में किया विज्ञान मेले का आयोजन

अगस्त्या इंटरनेशनल फाऊंडेशन अभनपुर के द्वारा शासकीय उच्चतर कन्या विद्यालय में किया विज्ञान मेले का आयोजन


  

अभनपुर 

अगस्त्या इंटरनेशनल फाऊंडेशन अभनपुर के द्वारा नगर के शासकीय उच्चतर कन्या विद्यालय में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। इस विज्ञान मेले में सूर्यग्रहण, चंद्रग्रहण, मौसम परिवर्तन, पाचन तंत्र, कंकाल तंत्र, डायनेमो इत्यादि से संबंधित अनेकों रोचक मॉडलों को विद्यालय के छात्राओं के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद भूषण गुप्ता,धनेश्वरी साहू (ABEO), विद्यालय के प्राचार्य, हेमंत कुमार साहू (विज्ञान शिक्षक),विद्यालय स्टाफ एवं अगस्त्या फाऊंडेशन के शिक्षक संजय चंद्राकर, देवेंद्र कुशवाहा एवं एरिया मैनेजर मुकेश कुशवाहा उपस्थित रहे। अगस्त्या इंटरनेशनल फाऊंडेशन तीन वर्षो से अभनपुर ब्लॉक में कार्यरत है। फाऊंडेशन के द्वारा मोबाइल साइंस वैन के माध्यम से ग्रामीण अंचलों में स्थित विद्यालयों में जाकर  एक्टिविटी एवं मॉडल के माध्यम से बच्चो में विज्ञान विषय के प्रति समझ विकसित कर उनमें विज्ञान के प्रति जिज्ञासा उत्पन्न कर रहा है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads