ब्रह्माकुमारीज मण्डला द्वारा बाल दिवस पर कार्यक्रम का किया आयोजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

ब्रह्माकुमारीज मण्डला द्वारा बाल दिवस पर कार्यक्रम का किया आयोजन

 ब्रह्माकुमारीज  मण्डला  द्वारा बाल दिवस पर कार्यक्रम का किया आयोजन





मण्डला

 प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मण्डला के द्वारा आदर्श बालगृह के बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी शिवकुमारी बहन, ब्रह्माकुमारी प्रिया बहन, बीके गीता बहन, कॉउंसलर बहन प्रीति साहू एवं बालगृह के बच्चे उपस्थित रहे। 







इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी प्रिया बहन ने सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य और समाज की नींव होते हैं। बच्चों के प्रति स्नेह और सम्मान प्रदर्शित करने के रूप में मनाया जाता है। और कहा कि सभी बच्चों को अपने अंदर अच्छे गुण और अच्छी आदतें सीखनी चाहिए।  सभी बच्चों को गीत के साथ खेल भी खेलाया।


ब्रह्माकुमारी शिवकुमारी बहन ने सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दीं और बताया कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्हें बच्चों से अति स्नेह और प्रेम था। इसी तरह परमपिता परमात्मा हम सब बच्चों को स्नेह और प्यार करते है। हम सभी बच्चों को परमपिता परमात्मा की याद में हर कार्य करते रहना चाहिए। हमारे जीवन मे आध्यत्मिक शिक्षा का भी होना अति आवश्यक है, जिससे हमारे अंदर एकाग्रता और संयम आता है।


बच्चों के द्वारा सुंदर गीत प्रस्तुत किया गया। सभी को प्रसाद भी दिया गया। सभी बच्चे बहुत खुश हुए और सभी बच्चों ने आगे भी आने के लिए कहा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads