ब्रह्माकुमारीज़ मण्डला "विश्व शांति भवन" में विश्व डायबिटीज दिवस के उपलक्ष्य पर निःशुल्क डायबिटीज चैकअप कैम्प का किया गया आयोजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

ब्रह्माकुमारीज़ मण्डला "विश्व शांति भवन" में विश्व डायबिटीज दिवस के उपलक्ष्य पर निःशुल्क डायबिटीज चैकअप कैम्प का किया गया आयोजन

 ब्रह्माकुमारीज़ मण्डला "विश्व शांति भवन" में विश्व डायबिटीज दिवस के उपलक्ष्य पर  निःशुल्क डायबिटीज चैकअप कैम्प का किया गया आयोजन 



मण्डला

 प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के मेडिकल प्रभाग द्वारा 14 नवंबर विश्व डायबिटीज दिवस पर  मंडला के "विश्व शांति भवन" के सभागृह में  "कल की रक्षा के लिए शिक्षा" विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में डॉक्टर्स के द्वारा डायबिटीज के लक्षण एवं रोकथाम बताए गए। इसके साथ निःशुल्क डायबिटीज टेस्ट के लिए कैम्प लगाया गया।













इस कार्यक्रम में मंडला क्षैत्रीय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी, राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी, भ्राता डॉ. जतिन हार्थोडकर (एम.डी.) , बहन डॉ. नर्पिता पथारिया (महिला रोग विशेषज्ञ), आशा मेडिकल के संचालक भ्राता नमन राज जैन एवं  ब्रह्माकुमार भाई बहनें सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।


सर्वप्रथम ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी बहन और ब्रह्माकुमारी प्रिया बहन ने मंचासीन मुख्य अतिथि का बैज लगाकर और गुलदस्ते देकर स्वागत किया।


ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी ने विश्व डायबिटीज दिवस के उपलक्ष्य पर सभी को अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने की जानकारियां दी । और बताया कि वर्तमान 2021 से 2023, दो  वर्ष तक एक थीम  रखा गया है-“Access to Diabetes Care' अर्थात हम डायबिटीज केयर को जन-जन तक कैसे पहुंचाएं, ताकि कोई भी इस से वंचित रह न जाए।  इसके लिए सभी का सहयोग चाहिए। सब के सहयोग से ही हम विश्व को डायबिटीज से मुक्त करा सकते हैं।


डॉ. जतिन जी ने विश्व डायबिटीज दिवस पर सभी को डायबिटीज के लक्षण और उनसे बचाव की जानकारी दी। कहा कि सभी को अपने जीवन में एक्सरसाइज और घूमने को शामिल करना चाहिए। रेशे युक्त भोजन करना चाहिए। इसके साथ तनाव मुक्त जीवन जीना चाहिए। 

  सभा मे उपस्थित कैम्प में पहुँचें लोगों के द्वारा स्वास्थ्य से संबंधित अनेक प्रश्न किये गए डॉ. जतिन जी ने सभी प्रश्नों का उत्तर नम्रता एवम स्पष्टतापूर्वक देते हुए सभी को संतुष्ट किया और आवश्यकता पड़ने पर संपर्क करने के लिए भी आग्रह किया।


डॉ.नर्पिता जी ने महिलाओं में होने वाले डायबिटीज की जानकारी प्रदान की। 


ब्रह्माकुमारी ममता दीदी ने सभी को बताया कि बीमारी से संभाल या बचाव करने के लिए शिक्षा जरूरी है। किसी भी बीमारी का मुख्य कारण गलत लाइफ स्टाइल और अशुद्ध खानपान होता है। भोजन पवित्रता से, शुद्धता से, परमात्मा की याद में बनाना चाहिए और परमात्मा की याद में ग्रहण करना चाहिए। इसके साथ दीदी ने सभी के स्वस्थ रहने की कामना की। 

 ब्रह्माकुमारी ममता दीदी और ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी के द्वारा मुख्य अतिथियों को ईश्वरीय उपहार दिया गया।


इसके बाद सभी का निःशुल्क डायबिटीज टेस्ट हुआ और सभी को डॉक्टर के द्वारा चैक किया गया और परामर्श भी दिया गया। सभी ने इस कैम्प में पहुँचकर अपना निःशुल्क डायबिटीज चैक कराया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads