*नगर के सोनकर विद्या मंदिर मे धूमधाम से मनाया गया सृजन आनंद मेला*
*नगर के सोनकर विद्या मंदिर मे धूमधाम से मनाया गया सृजन आनंद मेला*
आरंग
स्थानीय सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग में बाल दिवस के शुभ अवसर पर *सृजन आनंद मेला* का आयोजन बच्चों के द्वारा किया गया जिसमें बच्चों के
द्वारा देश के प्रथम प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के जीवन से जुड़े विभिन्न प्रसंगों को बच्चों अपने भाषणों के माध्यम से प्रस्तुत किये।
वहीं बच्चों ने गीत, कविता, फैंसी ड्रेस व वाद विवाद प्रतियोगिता की भी प्रस्तुति दी।साथ ही बच्चों के द्वारा हस्त कला ,ग्रीटिंग कार्ड, मॉडल ,पेंटिंग्स प्रदर्शनी में लगाई गई।बच्चों के हाथों से निर्मित विभिन्न व्यंजनों का स्टॉल आकर्षक का केंद्र रहा जिसमें40 से अधिक स्टॉल में विभिन्न व्यंजनों के स्वाद का आनंद बच्चों, पालकों सहित नगर के लोगों ने लिया ।स्टॉल में अंकुरित चना, इमली लाटा, वेज बिरयानी, ब्रेड, गुपचुप, ग्रीन चाट,समोसा चाट, इडली ,नड्डा रोल, चमचम , सांभर बड़ा, मोमोस, आइसक्रीम, शेवपुरी, गुलाब जामुन ,सैंडविच, चाइनीस पास्ता, चाइनीस पकोड़ा, अंकुरित भेल, खस्ता चाट, चाय, कोल्ड कॉफी, दही बड़ा, भेल, अईरस, बोबरा ,फरा, चीला ,साबूदाना बड़ा, चाऊमीन, कस्टर्ड व मीठा पान विक्रय हेतु उपलब्ध रहा। जिसके लिए टिकट काउंटर से टिकट लेने पर सामग्री प्राप्त होती थी प्रत्येक सामग्री का मूल्य ₹10 निर्धारित किया था । बच्चों के द्वारा बनाये व्यंजनों का आनंद लाजवाब रहा उपस्थित लोगों ने बच्चों के कार्य को खूब सराहा। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के संरक्षण लखनलाल सोनकर, अध्यक्ष छत्रधारी सोनकर, उपाध्यक्ष गजेंद्र सोनकर, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सोनकर, सचिव सूरज सोनकर ,सह सचिव सियाराम सोनकर ,विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती यशोदा योगी, प्रधान पाठक श्रीमती भारती वर्मा,सांस्कृतिक प्रभारी चेतन सिंह चौहान सहित विद्यालय के समस्त गुरुजन ,विद्यार्थीगण उपस्थित थे।