गुल्लु स्कुल मे बाल दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन
गुल्लु स्कुल मे बाल दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन
आरंग-
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुल्लू में प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिन को बाल दिवस के रूप मे मनाया गया इस अवसर पर शालेय प्रांगण मे साहित्यिक ,सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल का आयोजन किया गया जिसमे सभी छात्र-छात्राओ ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।सर्वप्रथम आज विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओ एवं स्टाफ ने समस्त छात्र-छात्राओ का पुष्प वर्षा कर, तिलक लगाकर स्वागत किया तत्पश्चात पश्चात वरिष्ठव्याख्याता माणिक लाल मिश्रा ने समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओ सहित मां सरस्वती एवं पं.जवाहर लाल नेहरू के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
विद्यालय स्टाफ की ओर से सभी छात्र-छात्राओ को पेन भेंट की गई तथा सभी के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी।कार्यक्रम मे व्यवस्था की गई थी।इस अवसर पर व्याख्यातागण माणिक लाल मिश्रा,खेमलाल ठाकुर ,श्रद्धाकिरण नेताम, प्रकाश चंद्र साहू,सुमन धुरंधर, प्रमिला मेश्राम, श्वेता मिश्रा,द्वारिका प्रसाद दीवान, रजनी बाला भारती,हेमलता नायक, व्यायाम शिक्षक कमलेश यादव, लिपिक लोकेश तुरकाने ,भृत्य दुलेश्वरी सोनबेर, चुन्नू यादव सहित शालेय छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।