ब्रिटिश हुकूमत से लड़ाई करने वाले जननायक थे बिरसा मुंडा --नीलकंठ।
ब्रिटिश हुकूमत से लड़ाई करने वाले जननायक थे बिरसा मुंडा --नीलकंठ।
समाज में एकता की जरुरत --फिरतु कंवर।
बिरसा के छूने मात्र से बीमारियां ठीक हो जाती थी--पन्ना लाल।
पेशा ऐक्ट और 32 प्रतिशत आरक्षण शीघ्र लागू हो --छत्तर ठाकुर
तेजस्वी /छुरा-
महान क्रांतिकारी वीर भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती जनजाति गौरव दिवस के रूप में स्थानीय गजानन प्रसाद देवांगन बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं आदिवासी छात्रावास के प्रांगण पर आदिवासी परंपरा के अनुरूप हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम के अतिथि के रूप में सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष नीलकंठ ठाकुर, यशपेन्द्र शाह राजा साहब राजमहल छुरा,छतर सिंह ठाकुर जिला संरक्षण सर्व आदिवासी समाज गरियाबंद,पन्नालाल ध्रुव प्रदेश अध्यक्ष ध्रुव गोड़ समाज, फिरतू राम कंवर सदस्य जिला पंचायत गरियाबंद,डॉ राहुल नेताम उपस्वास्थ्य केंद्र रसेला, डॉक्टर सुश्री स्वाति ठाकुर उप स्वास्थ्य केंद्र पाठसिवनी डां.रागनी ठाकुर सहायक प्राध्यापक शासकीय कचना धुरवा महाविद्यालय छुरा,उमेन्द्र सोरी राज गोड़ समाज,पूरन सिंह ध्रुव जिलाध्यक्ष ध्रुव गोड़ समाज जिला गरियाबंद,शिव दर्शन ध्रुव राज अध्यक्ष ध्रुव गोड़ समाज छुरा,मंचासीन रहे सर्वप्रथम भगवान बिरसा मुंडा बडा़देव वीरनारायण सिंह की तैलचित्र पर पूजा अर्चना अतिथियों द्वारा की गई तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत आदिवासी परंपरा अनुसार पीला चावल पीला पटका बांधकर महुआ फूल के हार के साथ किया गया।अपने उद्बोधन में नीलकंठ ठाकुर ने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आज हम संकल्प लेना होगा की हमारे पुरखों ने अपने स्वाभिमान के लिए जो संघर्ष किया उसे बचाकर रखना है इसके लिए हम एकजुट होना है आने वाले समय के लिए आग्रह किया फिरतुराम कंवर ने कहा कि एकता अखंडता ही समाज के गौरव की सीढ़ी है जहा एकता है वही सफलता है।पन्नालाल ध्रुव ने भगवान बिरसा मुंडा की जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके कार्यो से प्रेरणा लेने सर्व आदिवासी जनजाति समाज से अपील की छत्तरसिंह ठाकुर ने कहा कि बिरसा मुंडा युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत युवाओं को निडर अपने हक अधिकार के लिए लड़ने की सींख उनके कृतित्व से मिलेगी।विदित हो कि जिले में छुरा विकासखण्ड में जनपद अध्यक्ष तोकेश्वरी मांझी,सरपंच संघ अध्यक्ष लेखराज ध्रुवा,समाजसेवी शीतल ध्रुव,के नेतृत्व में भव्य आयोजन रूपरेखा अल्प समय में बनी एवं फलीभूत हुए आभार व्यक्त करते तोकेश्वरी मांझी, ने कहा कि देश की आजादी से लेकर आर्थिक सामाजिक सांस्कृतिक विकास में जनजाति समुदाय का योगदान है कार्यक्रम का संचालन पुरानिक नागेश शिक्षक,ने करते हुए कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम बस्तरिहा नृत्य,आंगादेव झांकी,रिलो नृत्य आदिवासी नृत्य,सेवा जोहार,भाव नृत्य,की प्रस्तुत के लिए मंच पर स्थान दिया।अंत में सभी अतिथियों बच्चों महिला पूर्व एक साथ नृत्य किया गया कार्यक्रम में टंकेश्वर मरकाम,कौशल ठाकुर सरपंच, बिगेन्द्र ठाकुर सरपंच संघ उपाध्यक्ष,थानेश्वर कंवर सभापति,राजेश्वरी ठाकुर,शत्रुता कुंजाम,प्रीतम ध्रुव सरपंच,गुलाब सिंह ठाकुर अध्यक्ष,परस सोरी,एन.सी.साहू प्राचार्य,गोकुल ध्रुव सरपंच,हेमंत ठाकुर सरपंच,बसंती कंवर सरपंच,जागृति ठाकुर जनपद सदस्य,हेमलता ध्रुव जनपद सदस्य,राजकुमारी ध्रुव सरपंच,लक्ष्मी ठाकुर सरपंच, सरपंच,तारणी ध्रुव सरपंच,देवनारायण ध्रव,एवन ध्रुव,पुनितराम ठाकुर,एवं छात्रावास अधीक्षक सहित सैकड़ों की संख्या में सामाजिक एवं नगरवासी उपस्थित रहे।