मछुआ कल्याण बोर्ड एवं उनके टीम के गलती का खामियाजा भुगत रहे हैं मछुवारा समाज -- खेलन तारक
मछुआ कल्याण बोर्ड एवं उनके टीम के गलती का खामियाजा भुगत रहे हैं मछुवारा समाज -- खेलन तारक
राजिम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा नई मछूआ नीति बनाने के लिए टीम गठित किया था लेकिन जिस व्यक्तियो को जिम्मेदारी सौंपी गई थी मछुआ कल्याण बोर्ड एवं उनके टीम के गलती का खामियाजा भुगत रहे हैं मछुवारा समाज यह वाक्य खेलन तारक ने कही।
छत्तीसगढ़ धीवर (ढीमर) समाज महासभा के प्रदेश सह सचिव खेलन सिंह तारक ने कहा की मछुवा नीति में जो बदलाव हुआ है। और मछुवारा समाज को जो अपने आप को हितैषी मानने वाले मछुवारा समाज के पेट में लात मारने वाले बन गए हैं उन्हे मछुवारों के पेट में लात मारने एवं उनकी रोजी रोटी को छीनने वाला नई मछूआ नीति बनाई गई है। जिसके जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एवं उनके पुरी टीम मछुवारा समाज के लिए घातक और खतरनाक साबित हो रहे जिन लोगो पर हम लोगों ने विश्वास किया वही लोगो ने मछुवारा समाज के पीट पर छुरा घोंपा है और यही लोग वाहवाही लूटने वाहवाही बटोरने के लिए जगह जगह मछुआ सम्मेलन कर रहे हैं और हर जगह बता रहे हैं की मछुआ नीति मछुवारो के हित में है ऐसे लोगों को पूरे छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले में मछुआ सम्मेलन न करने दे और मछुआ सम्मेलन होता है तो उस कार्यक्रम का बहिस्कार करे एवं उक्त कार्यक्रम में शामिल न हो! खुली निविदा कर नीति के तहत 10 हेक्टेयर तक के तालाबों को मछुआ समिति एवं प्राथमिक मत्स्य सहकारी सोसायटी के बजाय समूह को दिए जाने का नियम लागू किया गया है। जो की मछुवारा समाज के अधिकारों के साथ हनन है। नदियों को भी 10 साल के लिए लीज में दिया जा रहा है जिससे नदियों में वर्षो से नि: शुल्क मत्स्याखेट करते आ रहे मछुवारा भाई अपने परिवार का लालन पालन एवं अपने जीवन का जीवकोपार्जन कर रहे हैं मछुवारे बहुत ही असंतुष्ट एवं आक्रोशित है। मछुवारा समाज के अंतर्गत (धीमर, (धीवर), निषाद, भोई , कहार, मछुवा नाविक, बिन्द,) नई मछुवा नीति में जाति स्पष्ट नहीं हुई है। आगे भाई खेलन सिंह तारक ने कहा की पूर्व में जो मछुआ नीति थी वही यथावत नहीं रहे तो मछुवारा समाज अपने हक और अधिकर के लिए सड़क की लड़ाई को भी लड़ने को तैयार है और सर्व मछुवारा समाज के सभी समाज प्रमुखों से सादर निवेदन किया है की आप चाहे किसी भी पार्टी से जुड़े हो आप सभी से सादर करबद्ध निवेदन है कि आप लोग अपने परगना स्तर अपने सेक्टर स्तर अपने जोन स्तर अपने जिला स्तर में सभी मछुवारा भाईयो से सादर विनती जो भी हमारे मछुआ समाज के प्रदेश पदाधिकारी जिला स्तर पदाधिकारी है उन सभी लोगों से सादर निवेदन की एक मंच पर आके नई मछूआ नीति का पुर जोर विरोधी करने में एक साथ आगे आए और जो भी समाज प्रमुख नई मछूआ नीति के विरोध में समर्थन नहीं देते ऐसे लोगों को समाज प्रमुख पद से तत्काल निष्कासित किया जाए ऐसा सख्त कानून नियम समाज में लागू करे ताकि अधिक से अधिक सभी मछुवारा भाई इस मुहिम में आ कर अगुवाई करे आप चाहे किसी भी पार्टी से जुड़े हो आप सबसे पहले मछुवारा भाई हो तो मछुवारा भाईयो को दुःख दर्द को समझते हुए एक साथ एक मंच में आगे आए यही आप सभी लोगों से अपील करता हूं!
आगे भाई खेलन सिंह तारक प्रदेश सह सचिव खेलन सिंह तारक ने शासन द्वारा जारी की गई नई मछुवा नीति से मछुवारा समाज में रोष व्याप्ति है……पूर्व में जो मछुवा नीति थी वही यथावत रहे तो राज्य मछुवारा समाज सड़क की लड़ाई को भी लड़ने को तैयार है और आगे शासन प्रशासन के खिलाफ़ आंदोलन करना भी पड़ेगा तो मछुवारा समाज हर दम हर समय तैयार रहेगा