*छत्तीसगढ़ मूलनिवासी संघ अभनपुर के द्वारा संविधान दिवस का सफल आयोजन*
*छत्तीसगढ़ मूलनिवासी संघ अभनपुर के द्वारा संविधान दिवस का सफल आयोजन*
अभनपुर
छत्तीसगढ़ मूलनिवासी संघ अभनपुर के तत्वाधान में अभनपुर में 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाया गया।
उक्त अवसर पर उरला स्थिति मिनीमाता आश्रम से प्रातः 11 बजे मूलनिवासी समाज के अनुसूचित जाति जनजाति व पिछड़ा वर्ग समुदाय के लोग एकत्र हुए मिनीमाता जी के प्रतिमा में माल्यार्पण से कार्यक्रम की शुरुवात हुई तथा भव्य रैली की शक्ल में बस स्टैंड अभनपुर होते हुए पैदल मार्च अंबेडकर चौक कठिया मोड़ स्थित नीला मैदान में सभा के रूप में परिवर्तित हुवा। सर्वप्रथम संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया व संविधान की प्रस्तावना का वाचन कराया गया
उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला पुरुष व बच्चे सहित स्थानीय लोग शामिल हुए। जगह जगह जय भीम व भारतीय संविधान अमर रहे के नारे गूंजते रहे।
विभिन्न बहुजन समाज के प्रमुख पदाधिकारीगण ने सभा को संबोधित करते हुए आह्वान किया कि अपने हक़ व अधिकार को समझने के लिए संविधान को जाने समझे व अपनी मताधिकार के रूप में प्राप्त सबसे बड़े अधिकार का सोच समझकर स्तेमाल करें
मूलनिवासियों की संख्या देश मे 85% है जिन्हें विभिन्न राजनीतिक दल टुकड़ो में बांटकर फायदा उठा रहे हैं यदि सभी मूलनिवासी एक सूत्र में बंधकर आगे बढ़ें तो किसी भी स्तर में सत्ता परिवर्तन की ताकत रखते हैं किंतु आज अपने मूल अधिकारों के लिए ही संघर्ष करना पड़ रहा है।
समाज को शिक्षा से जोड़कर संगठित रहने व अपने अधिकारों की सुरक्षा के लिए एकजुट प्रयास करने की अपील की गई।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित प्रबुद्धजन आर पी सम्भाकर भोलाराम चौधरी शिव टंडन रविमिलन प्रमोद देवांगन चुनकारीलाल खरे सौरा यादव तेजराम विद्रोही योज्य सोनवानी ने संबोधित किया। संघ के अध्यक्ष पुनुराम देशलहरे ने बताया कि मूलनिवासियों को एकजुट कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का अभिनव प्रयास संघ द्वारा किया जा रहा है।
कार्यक्रम को सफल बनाने पुनुराम देशलहरे हेमलाल ध्रुव उत्तम ढिढ़ी खेमराज कोशले टिकेन्द्र बघेल दीनदयाल बघेल आनंद राव अश्वनी बघेल विजय राव रमा गजभिये अरुणा डोंगरे रतिराम साहू जितेंद्र बंजारे राधाकृष्ण टंडन बसंत कोसले मुकेश ढिढि चंदन बघेल बसंत कोसले उत्रसेन गहिरवारे मनमोहन कुर्रे शिवनारायण बघेल नामदास सहदेव कोसरिया मोहन भारती राकेश बघेल मेलाराम डांडे हीराचंद रात्रे रंजीत भारती गिरजाशंकर कार्ले खनचंद कोसरिया महेश चतुर्वेदी चेतन बंजारे भुवन बंजारे बी आर घृतलहरे नीलकमल गिलहरे नान्हे घृतलहरे मुकेश देशलहरे तामेश्वर जांगड़े शत्रुघ्न भट्ट प्रेमलाल चंदुमल पन्ना नवरंगे देवचरण साहू
विनोद ध्रुव तानसिंग ध्रुव सहित बड़ी संख्या में मूलनिवासी लोगों ने अमूल्य योगदान दिया।
सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन व आभार छत्तीसगढ़ मूलनिवासी संघ प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी बुद्धेश्वर बघेल ने किया।