*सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय द्वारा किया भाषण, पोस्टर, निबंध व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन,*
*सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय द्वारा किया भाषण, पोस्टर, निबंध व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन,*
नवापारा (राजिम)
एड्स नियंत्रण, शाखा - रायपुर के निर्देशानुसार सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय रेड रिबन क्लब, रेड क्राॅस एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान जागरुकता विषयान्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के प्रथम चरण में भाषण, पोस्टर, रंगोली एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें भावना साहू, दीक्षा श्रीवास, कुसुम निषाद, रितेश सिन्हा, देविका सोनकर, वेणु साहू एवं दूजबती पटेल प्रथम स्थान पर रहे तथा तुलेश्वर साहू, उज्जवल साहू, पूजा साहू, तृप्ति साहू, खामेश्वरी साहू, पायल साहू, प्रेरणा साहू, शुभी जैन, कीलिशा साहू एवं विभा गौवकर द्वितीय रहे। विजेताओं को शासी. निकाय के अध्यक्ष श्री मनमोहन अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री रमेश पहाड़िया एवं डायरेक्टर श्रीमती भावना यश अग्रवाल ने अनेक शुभकामनाएं प्रेषित की। कुल चार विधाओं में महाविद्यालय के 200 से अधिक विद्यार्थियों ने बढ़ - चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. शोभा गावरी ने कहा कि रेड रिबन क्लब के द्वारा चलाया जा रहा यह जन-जागरुकता अभियान विद्यार्थियों के लिए एक अनूठी पहल है। वर्तमान में रक्तदान एवं युवा उत्थान एक महत्वपूर्ण आवश्यकता है। उप-प्राचार्य डॉ. मनोज मिश्रा ने कहा कि इस प्रतियोगिता की छोटी सी पहल के दूरगामी परिणाम आने वाले दिनों में मिलेंगे। कार्यक्रम संयोजक डॉ. आर. के. रजक ने बताया कि आज जितने यूनिट रक्त की जरूरत है, उसकी तुलना में रक्तदान करने वालो की संख्या नगण्य है। इस प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिए हर विधाओं में दो सम्मानीय प्राध्यापकों को प्रभारी बनाया गया था। उन्होने आगे बताया कि महाविद्यालय में आगामी 23 नवंबर को रक्तदान पर विशेष शिविर का आयोजन किया जाना है।