सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में कराया गया ग्रीन ऑडिट - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में कराया गया ग्रीन ऑडिट

 सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में कराया गया ग्रीन ऑडिट  





गोबरा नवापारा 

 नवापारा सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्याय के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाविद्यालय का ग्रीन ऑडिट कराया । ग्रीन ऑडिट की प्रक्रिया को ग्रीन वीवो सॉल्यूसन के टीम सस्टेनेवल एकेडमी सस्टेनेबिलीटी डिपार्टमेन्ट के सदस्यों द्वारा किया गया । जिसमें टीम लीडर फातिमा जिया ने बताया कि समय - समय पर ग्रीन ऑडिट कराने से संस्था का पर्यावरण के प्रति उत्तरदायित्व का पता चलता है । इस ऑडिट में महाविद्यालय द्वारा ग्रीनरी के प्रति झुकाव उसके सामाजिक जागरूकता बिजली बचत इत्यादि विषय पर ऑडिट किया गया । निरीक्षण करने आये टीम के अतिथियों द्वारा पेड़ या पौधे रोपन रैन वाटर हार्वेस्टिंग के प्रबंधन को देखते हुए प्रमुख रूप से अनेक सुझाव प्रदान किये गये जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य महोदया ने बताया कि टीम दिल्ली से आई है । और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाविद्यालय ने अपना ग्रीन ऑडिट कराकर पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबध्दता दिखाई । गौरतलब है कि महाविद्यालय ने इस वर्ष " नैक " के दूसरे सर्कल की तैयारी में यह ग्रीन ऑडिट कराया है । पहले सर्कल में महाविद्यालय ने " बी ग्रेड हासिल किया है ऑडिट पूरा कराने में प्राचार्य महोदया के साथ सहायक प्राध्यापक लेखराम साहू , सहायक प्राध्यापक महेन्द्र द्विवेदी , ऋषिराज सारस ओमकुमारी साहू घनश्याम दास तथा मंगलदत्त ने विशेष रूप से अपना सहयोग किया ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads