अभनपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत बने ग्राम पंचायतो के शौचालयों मे लगे रहते ताले, जिम्मेदार अधिकारी उदासीन
अभनपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत बने ग्राम पंचायतो के शौचालयों मे लगे रहते ताले, जिम्मेदार अधिकारी उदासीन
अभनपुर
सरकार द्वारा स्वच्छक्ष भारत के तहत विभिन्न मुहीम चलाये जा रहे है ताकि लोग सफाई के प्रति जागरूक हो और सरकार द्वारा चलाये स्वक्षता के लिए मददगार साबित हो, पर अभनपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत पंचायतो मे बने शौचालयों मे जिम्मेदार जनप्रतिनिधि द्वारा इस पर नजर नहीं बनाये है और निर्मित शौचालयों मे ताले जड़े हुए है साथ ही जनपद के जिम्मेदार अधिकारी की उदासीनता या यू कहे की लापरवाही के चलते कही निर्मित शौचालय जर्जर की स्थिति मे न हो।
वही इसकी शिकायत उच्च अधिकारियो को दे दीं गई है अब देखना है की उच्च अधिकारी द्वारा इस पर क्या कार्यवाही करते है, साथ ही सरकार के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत लाखो रूपये के बने भवन निर्मित कर वाहवाही लूटने मे लगे रहने वाले अधिकारीयों पर भी आखिर क्या कार्यवाही करते है।