मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण प्रशिक्षण संपन्न - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण प्रशिक्षण संपन्न

      मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण प्रशिक्षण संपन्न



*************************


आरंग-

भारत निर्वाचन आयोग एवं छत्तीसगढ निर्वाचन आयोग तथा जिला निर्वाचन अधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार तहसीलदार आरंग विनोद कुमार साहू के मार्गदर्शन मे आज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग के सभागार में आरंग विधान सभा क्षेत्र के सभी दो सौ तिरालीस मतदान केन्द्रों के अभिहित अधिकारियों का फोटो युक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य हेतु प्रशिक्षण संपन्न हुआ।






 प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरद्वय प्रतुल राज नंद, माणिक लाल मिश्रा,भास्कर यादव, विजय देवांगन, प्रशिक्षण प्रभारी राकेश साहू ने आवश्यक संशोधनो की जानकारी देते हुए बताया कि इस संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन कर त्रुटिरहित बनाना है यह कार्यक्रम आगामी नौ नवंबर से शुरू होगा जो एक माह तक चलेगा जिसमें नए मतदाताओं का नाम जोड़ने , नाम,पिता /पति का नाम, आयु,लिंग,पता परिवर्तन संबन्धी सुधार, नाम हटाने आदि से संबंधित कार्य किए जाएंगे जिसके लिए प्रारूप  -6,7 एवं 8 पर विस्तार से जानकारी दी। इसके पूर्व दिनांक -04/11/22, सभी बूथ लेवल अधिकारियों (बी एल ओ) को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।आज के प्रशिक्षण मे विधान सभा क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों के अभिहित अधिकारीगण शामिल हुए।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads