*सिलतरा के तेलिनदाई मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ युवा प्रकोष्ठ का दिवाली मिलन समारोह*
*सिलतरा के तेलिनदाई मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ युवा प्रकोष्ठ का दिवाली मिलन समारोह*
धरसीवां
-तहसील साहू संघ युवा प्रकोष्ठ धरसीवा का दिवाली मिलन समारोह सिलतरा सांखरा तेलीन दाई मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर तहसील साहू संघ के अध्यक्ष व असंगठित कर्मकार मंडल के सदस्य चूड़ामणि साहू ने दिपावली पर्व का शुभकामना देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से आपसी प्रेम एवं भाईचारे बढता है मिलन समारोह समाज व परिवार के बीच मिलन की कड़ी होती है । उपस्थित युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रचनात्मक कार्यों में भागीदारी का आह्वान किया।
पूर्व संभाग अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस महामंत्री प्यारे साहू नेकहा कि एकजुटता से समाज का विकास संभव है। उन्होंने शिक्षा को बढ़ावा देते हुए ज्यादा से ज्यादा युवाओ को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने आह्रान किया।
साहू समाज युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग के पूर्व उपाध्यक्ष एवं पार्षद सुरेश साहू ने उक्त आयोजन के लिए तहसील युवा अध्यक्ष अनिल साहू का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने संगठन की महत्व पर प्रकाश डालते कहा कि हुए प्रकार के आयोजन से युवाओं का एक दूसरे से जुड़ाव की चैन मजबूत होती जिससे संगठन और मजबूती के साथ उभरता है। कार्यक्रम का संचालन तहसील युवा अध्यक्ष अनिल साहू ने किया व अभार प्रदर्शन संगठन सचिव मनोज साहू ने किया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चूड़ामणि साहू, प्यारे लाल साहू ,सुरेश साहू ,अनिल साहू ,राजेश साहू, मना राम साहू , कमल साहू ,मनोज साहू ,तेजराम साहू ,शंकर साहू ,यशवंत साहू नीलकंठ साहू ,संतोष साहू , लक्ष्मीनाथ साहू , अनुराग साहू , चंदू साहू , जितेंद्र साहू ,नोहर साहू, खिलेश साहू ,विश्वजीत साहू , डेविड साहू ,अमन साहू ,चंद्र कुमार साहू रामकृष्ण साहू , देवानंद साहू, श्रीकांत साहू , अजय साहू, विवेक साहू, करण साहू सहित समाज के युवा जन उपस्थित रहे।