म्यूजिक ग्रुप ने गीतों के दीप जलाकर मनाया दिवाली मिलन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

म्यूजिक ग्रुप ने गीतों के दीप जलाकर मनाया दिवाली मिलन

 म्यूजिक ग्रुप ने गीतों के दीप जलाकर मनाया दिवाली मिलन



 तेजस्वी /छुरा-

 म्यूजिक ग्रुप द्वारा चौथी बार दिवाली मिलन का आयोजन कर संगीतमय गीतावली मनाई गई।सर्वप्रथम रायपुर, राजिम, अभनपुर से आये ग्रुप के सदस्यों सुबोध फ्रेंकलीन, उत्तम पवार, राकेश दास, संजय महाडिक,क्रांति साहू, हेमंत विश्वकर्मा एवं ग्रुप के स्थानीय संस्थापक सदस्यों आनंद गुप्ता, रामकरण त्रिवेदी, सलीम मेमन, चितरंजन चंद्राकर, अमिताभ जैन  को मंचासीन कर मां सरस्वती, छत्तीसगढ़ महतारी व भारत माता के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित व पूजा अर्चना की गई पश्चात मंचासीन सभी वरिष्ठ गणों का स्वागत किया गया। म्यजिक ग्रुप के नाम अनुरूप कार्यक्रम का शुभारंभ इतनी शक्ति हमें देना दाता सामुहिक गीत के साथ हुआ। यह एक  संगीतमय कार्यक्रम था इसलिए इस आयोजन मे मधुर गीतों के साथ वाद्ययंत्रो का वादन भी किया गया।रायपुर से आये उत्तम पवार ने माउथ आर्गन के माध्यम से संगीत के दीप जलाये साथ ही सुबोध फैंकलीन ने खईके पान गरियाबंद वाला गीत के  दीप जलाकर सबको झुमने पर आतुर किया और प्रकाश बिखेरा।राकेश दास ने जगजीत सिंग के गजल होश वालों को खबर क्या गीत के दीप जलाकर उजाला किया। मंगल मूर्ति और सुबोध फ्रैकलिन ने हम बने चाहे दुश्मन के युगल दीप जलाये। कार्यक्रम में मीनूदास भूपेंद्रदास दंपति ने भी युगल गीत के दीप जलाकर दीवाली मिलन में चार चांद लगाए। ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य आनंद गुप्ता ने चिरपरिचित अंदाज में प्रस्तुति दी।सलीम मेमन ने भोले ओ भोले गीत के दीप अपने नाम किया। इस कार्यक्रम मे ग्रुप से जुड़े दुर्ग ,रायपुर , अभनपुर , राजिम , फिंगेश्वर और छुरा के स्थानीय सदस्यों ने अपनी प्रस्तुति दी।जिसमें ग्रुप के सबसे मशहूर गजल गायक विनोद देवांगन ने वक़्त का परिंदा गीत गाया,राजिम से उपस्थित संजय महाडिक ने पहला पहला प्यार है गाया, उनके बाद राजिम से ही आये क्रांति साहू ने छत्तीसगढ़ी गाना चंदा रे ऐ मोर चंदा गाया, दिनेश मरकाम ने जानम मेरी जान , नेमीचंद ने मिलोडी गीत गाये , एल पी साहू ने चांद सी महबूबा , धनंजय हरित ने दर्द मिल सके गीत गाया , पुरी महफ़िल संगीत से शराबोर हो गया था।  इसके बाद ग्रुप के अन्य कलाकार श्याम नेताम , स्वाती वर्मा , रिझे यादव , नारायण साहू , हुमन सिन्हा , सलीम मेमन , भूपेंद्र देवदास , ओमप्रभा साहू , रामकरण त्रिवेदी , चितरंजन चंद्राकर दीपक दीवान , दीन दयाल टंडन, तअमिताभ जैन , हेमंत विश्वकर्मा , बेबी श्रेया , मास्टर करण , ऋषि साहू और गोपाल सोनी ने अपनी अपनी गीतों के दीप जलाए।इस प्रकार दीवाली मिलन में एक यादगार गीतावली बन गई। इस कार्यक्रम में  सभी के लिए चाय , दस बजे से प्रारंभ नास्ता और भोजन की व्यवस्था थी।दस बजे से प्रारंभ कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा। कार्यक्रम का संचालन मोहिनी गोस्वामी , ओमप्रभा साहू , देवेंद्र सिन्हा और हीरालाल साहू ने किया । इस कार्यक्रम में आंनद शारस्वत , अविनाश वर्मा , लक्की मेमन , प्रमोद ध्रुव, ललित वर्मा ,भोज साहू , शंकर सचदेव, केशव यदु , योगेश्वर कुंवर , घनश्याम सोरी ,नवीश यादव , बिमल पुरोहित , यशवंत नायक ने विशेष सहयोग दिया जिससे कार्यक्रम सफल बना।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads