*वनाँचल क्षेत्र के रतन सिंह कमार को डर सताने लगा प्रधानमंत्री आवास योजना से बना छत* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*वनाँचल क्षेत्र के रतन सिंह कमार को डर सताने लगा प्रधानमंत्री आवास योजना से बना छत*

 *वनाँचल  क्षेत्र के रतन सिंह कमार को डर सताने लगा प्रधानमंत्री आवास योजना से बना छत*



तेजस्वी यादव/ छुरा

-गरियाबंद जिले के अंतिम छोर में बसे ढुनढुनी पानी विशेष पिछड़ी कमार जनजाति गरीब परिवार छत टूटने की स्थिति से अपने परिवारों के साथ डरे सहमे रहने को मजबूर है।

रतन सिग कमार ने बताया उनके छोटे-छोटे तीन बच्चे हैं।



छत टुटने का डर स्थिति बना हुआ है जिसके कारण मेरे बच्चे रात को सो भी नहीं पाते ऐसे हाल में रह रहे मेरे परिवार अपना हाल किन्हे बताएं।  जिले के समाजसेवी मनोज पटेल मुलाकात कर उनकी जीवन की समस्या जाने उन्होंने अपनी पूरी समस्या अपनी दुख दर्द बताएं 

अपने हाथों से बांस की कलाकृति समाजसेवी को भेंट कर शासन प्रशासन तक अपनी समस्या पहुंचाने के लिए निवेदन किए।

समाज सेवी मनोज पटेल रेखराम ध्रुव आखिल पांडे ने उनकी समस्या शासन तक पहुंचाने भरोसा दिलाया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads