केन्द्री में स्तिथ भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी BTI मे ट्रेनिग और प्लेसमेंट के नाम पर अवैध वसूली , और अनर्गल लेट फीस , के विरोध में बी आई टी रायपुर में अभाविप ने किया प्रदर्शन
केन्द्री में स्तिथ भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी BTI मे ट्रेनिग और प्लेसमेंट के नाम पर अवैध वसूली , और अनर्गल लेट फीस , के विरोध में बी आई टी रायपुर में अभाविप ने किया प्रदर्शन
अभनपुर
ट्रेनिग और प्लेसमेंट के नाम पर अवैध वसूली , और अनर्गल लेट फीस , छात्रों को परीक्षा में वांछित करने के विरोध में बी आई टी रायपुर में अभाविप ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन ।
नया रायपुर के केन्द्री में स्तिथ भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बी आई टी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 200 से अधिक की संख्या के साथ। प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया , अभाविप के प्रदेश तकनीकी प्रमुख आयुष दीवान ने बताया कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों को अनावश्यक,अनर्गल नियम बनाकर सिटी में बैठने नहीं दी जा रहा था साथ ही महाविद्यालय के द्वारा विद्यार्थियों को 5 रूप प्रति दिन के हिसाब से लेट फीस लगाकर जल्द से जल्द फीस का भुगतान करने के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था एवं ट्रेनिंग प्लेसमेंट के नाम पर विद्यार्थियों से ₹1500 प्रति सेमेस्टर लिए जाने के बावजूद महाविद्यालय में प्लेसमेंट नहीं आ रहा है , विद्यार्थियों से ब्लेजर एवं आईडी कार्ड का पैसा लेने के 3 वर्ष उपरांत भी विद्यार्थियों ना ही ब्लेजर मिला है और ना ही आई डी कार्ड विद्यार्थी परिषद ने आज इन्ही विषयों को लेकर महाविद्यालय में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है साथ ही यहाँ मांग की है कि प्रारंभ होने वाली सीटी में सभी विद्यार्थियों को बैठने की अनुमति दी जाए , अन्यथा विद्यार्थी परिषद वृहद छात्र आंदोलन हेतु बाध्य होगी
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश तकनीकी प्रमुख आयुष दीवान, महानगर तकनीकी प्रमुख महेश तिवारी , सह तकनीकी प्रमुख मनीष साहू , महानगर सह मंत्री अखिल साहू ,अक्षत गोस्वामी , चारु भद्रा आदि कार्यकर्ता सम्मिलित हुए ।