संगठन को मजबूती प्रदान करने समाज से जुड़ रहें युवा साथी – संदीप साहू - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

संगठन को मजबूती प्रदान करने समाज से जुड़ रहें युवा साथी – संदीप साहू

 साहू समाज युवा प्रकोष्ठ की प्रथम संभाग स्तरीय बैठक संपन्न...शपथ ग्रहण समारोह व राजिम जयंती को लेकर चर्चा हुआ 



संगठन को मजबूती प्रदान करने समाज से जुड़ रहें युवा साथी – संदीप साहू


रायपुर/आरंग  –

 राजधानी रायपुर के टिकरापारा स्थित भामाशाह छात्रावास,साहू भवन मे आज छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ,युवा प्रकोष्ठ-रायपुर संभाग का कार्यकारिणी विस्तार के बाद प्रथम संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में संगठन को मजबूती प्रदान करने, शपथ ग्रहण समारोह व आगामी राजिम जयंती कार्यक्रम के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा किया गया।संगठन महामंत्री प्रफुल्ल साहू नें बैठक का प्रारंभ करते हुए  अपने उद्बोधन में संभाग के पदाधिकारियों को समाज से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।साथ ही समस्त पदाधिकारियों के ऑनलाइन डाटा संकलन करने ऑनलाइन लिंक जारी की व संगठन द्वारा मासिक शुल्क संकलन करने की बात कही।समस्त पदाधिकारियों ने संगठन द्वारा लिए गए फैसलों पर सहमति प्रदान की।





कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहू समाज़, युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास के अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्ज़ा) संदीप साहू नें युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि – युवा ही समाज की नीव है। हम सभी युवा साथियों को समाज मे मिल-जुलकर काम करना है, समाज मे युवाओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है।सभी युवा साथी समाज में रचनात्मक व कार्यात्मक कार्य करें ताकि आप सभी का अपना एक अलग पहचान हो।सभी नवमनोनित पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं।


रायपुर संभाग अध्यक्ष पवन साहू नें युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि – आज इतनी संख्या में साहू सामाज़ के पदाधिकारियों को बैठक में उपस्थित देखकर काफी प्रसन्न हूं।आप सभी का सहयोग समाज को ऐसे ही मिलता रहें। आप सभी समाज में कार्यों में आते रहें और सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता प्रदान करते रहें।आगामी शपथ ग्रहण और राजिम जयंती को लेकर भी अध्यक्ष नें महत्वपूर्ण जानकारियां दी।



इस अवसर पर साहू समाज,युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य -डॉ.दिलीप साहू,छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ,आई.टी. प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक द्वारिका साहू,युवा प्रकोष्ठ,रायपुर संभाग से कार्यकारी अध्यक्ष – दिवाकर साहू ,मनीष कुमार साहू,कुलदीप साहू,संगठन महामंत्री -प्रफुल्ल साहू,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रूपसिंग साहू,उपाध्यक्ष -मनीष साहू,दिलीप साहू,नीलू साहू,नंदू साहू ,सुख राम साहू,विनय साहू,सुमीत राज साहू,देवेंद्र साहू,गिरु साहू ,सेवन कुमार साहू,तरुण साहू,संजय साहू,सतीश साहू (विक्की),महेश साहू,नीरज साहू,रामेश्वर साहू,डॉ. गजेंद साहू,नंदकुमार साहू,गजानंद साहू,वेदप्रकाश साहू,हुमेन्द्र साहू,अन्य पदाधिकारी -लखन लाल साहू,नरेंद्र कुमार साहू,देवचरन साहू,मनीष साहू,ऐश्वर्य साहू,राहुल कुमार साहू,द्रोण साहू,दिवाकर साहू,त्रिलोकी साहू,आकाश साहू,देवकुमार साहू,ओमप्रकाश साहू,भीम साहू,सागर साहू,हिमांशु साहू,सचिन साहू,अशोक साहू,संजय साहू,सतीश साहू,दावेश साहू,राहुल कुमार साहू,उमेश कुमार साहू,राजा साहू,नादेश्वर कुमार साहू,शेष साहू,युवराज साहू,दिलीप साहू,आनद कुमार साहू,शिवम साहू,मुकेश साहू,लीलेश साहू,संजीव साहू,नागेश्वर साहू,गंगा प्रसाद साहू,भास्कर प्रसाद साहू,दिनेश कुमार साहू,अरुण कुमार,वेदप्रकाश साहू,हरीश साहू,डुमेंद्र साहू,मिलाप राम साहू,महेश कुमार साहू,मयंक कुमार साहू,मुकेश साहू,रविकांत साहू,योगेश कुमार ,संजीव साहू उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads