*षष्ठम दीक्षांत समारोह में आरंग के कुकरा ग्राम के बच्चे योग की डिग्री से हुए सम्मानित*
*षष्ठम दीक्षांत समारोह में आरंग के कुकरा ग्राम के बच्चे योग की डिग्री से हुए सम्मानित*
आरंग
ग्राम कुकरा से देवसंस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार में अध्ययन कर रही प्रतिभा साहू पिता भारत लाल साहू, मनीषा साहू, पिता विष्णु प्रसाद साहू, तुलेश्वरी साहू पिता नूतराम साहू, , रिषभ साहू , दीक्षा साहू, पिता ईश्वरी प्रसाद साहू ने योग में स्नातक एवम स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त किया।
इस अवसर पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के षष्ठम दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कुलाधिपति डॉ. प्रणव पंड्या, कुलपति श्री शरद पारधी, तथा प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या के द्वारा स्नातक एवम स्नातकोत्तर (बी एस सी /एम एस सी) में ए+ग्रेड की उपाधि प्रदान की गई।
ज्ञात हो कि देवसंस्कृति विश्वविद्यालय गायत्री परिवार की ओर से संचालित किया जाता है जोकि भारतीय संस्कृति को संजोए उनके उत्तरोत्तर विकास के लिए संकल्प बद्ध है।