*नंद घरों में याद किए गए पं. नेहरू*
*नंद घरों में याद किए गए पं. नेहरू*
रायपुर
वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की सामाजिक पहल *नंद घर* जिसके अंतर्गत निरंतर शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण एवं सामुदायिक प्रबंधन के क्षेत्र में उन्नत कार्य किए जाते हैं। सामूदायिक भागीदारी की तारतम्यता में आगे बढ़ते हुए दिनाँक 14 नवंबर को रायपुर स्थित 53 नंद घरों में से कुल 18 नंद घरों में बाल दिवस का आयोजन बड़े हर्ष और उल्लास के साथ किया गया। इस आयोजन में बच्चों की रुचि अंतर्गत वेशभूषा प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, कविता पाठ इत्यादि का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियो एवम सामूदायिक प्रतिनिधियों के मध्य मनाया गया।
इस अवसर पर ग्रामीण स्तर पर प्रमुख पदाधिकारी के रुप में सरपंच, सचिव उपस्थित रहे। समस्त कार्यक्रम को सफल बनाने में रायपुर के सभी क्लस्टर कोऑर्डिनेटर धर्मेन्द्र साहु, दीपक चंद्राकर, तुकेश्वर साहू और पूजा मानिकपुरी का अहम योगदान रहा।
ज्ञातव्य हो की नंद घर परियोजना छत्तीसगढ के कुल छः जिला में विगत 2 वर्षों से सफलतापूर्वक संचालित है एवम अभी तक 262 नंद घर क्रियान्वयित हैं। परियोजना का अनुरक्षण एवम संचालन रायगढ़ स्थित समाज सेवी संस्था जनमित्रम द्वारा किया जा रहा है।।