आंचलिक खबर
दावड़ा पब्लिक स्कूल भेलवाडीह में कोसल विकास उन्नयन के तहत मोटिएशन क्लास व आनंद मेला मे शामिल हुए ब्रह्मानंद साहू
बुधवार, 30 नवंबर 2022
Edit
दावड़ा पब्लिक स्कूल भेलवाडीह में कोसल विकास उन्नयन के तहत मोटिएशन क्लास व आनंद मेला मे शामिल हुए ब्रह्मानंद साहू
अभनपुर
चिन्मय फाउंडेशन के तत्वाधान में दावड़ा पब्लिक स्कूल भेलवा डीह अभनपुर में कोसल विकास उन्नयन के तहत मोटिएशन क्लास,आनंद मेला साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अतिथि के रूप में समाजसेवी ब्रम्हानंद साहू जी अध्यक्ष तहसील साहू संघ अभनपुर, परीक्षेत्र अध्यक्ष चंद्रहास साहू जी,वीरेन्द्र साहू जी,जनपद सदस्य वेद व्यास तारक जी,सूरज साहू जी,टिकेंद्र ठाकुर जी,संस्था के संचालक चिन्मय दावड़ा जी साथ ही संस्था में अध्ययनरत विद्यार्थि एवम् पालकगण बड़ी संख्या में उपस्थित हुए...
Previous article
Next article