ये क्या रास्ता ही बन्द, आये दिन यही नजारा, दुर्घटनाओ को देता आमंत्रण धरसींवा क्षेत्र का मामला
ये क्या रास्ता ही बन्द, आये दिन यही नजारा, दुर्घटनाओ को देता आमंत्रण धरसींवा क्षेत्र का मामला
सुरेन्द्र जैन/धरसीवा
ओधोगिक क्षेत्र सिलतरा के फेस टू में अक्सर सडकों पर उधोगो के वाहन बड़ी संख्या में बेतरतीब ढंग से खड़े रहते हैं जिससे आसपास के ग्रामीणो को भी आवाजाही में दिक्कत होती है।
नाकोड़ा इस्पात से लेकर वन्दना ओर बन्द पडी फेक्ट्री आस्टर फेक्ट्री से राकेश धर्मकांटा तक एवं महेंद्रा चोक से घनकुल मारुति के सामने से बहेसर मार्ग ओर इधर हरे कृष्ना चोक से मुरेठी मार्ग पर उधोगो के सामने सडक के दोनो ओर बड़ी संख्या में अक्सर वाहनों की कतार कुछ इस तरह बेतरतीब ढंग से लगी रहती है कि दुपहिया तक का निकलना मुश्किल हो जाता है
आसपास के गांवो के ग्रामीणो का ओधोगिक मार्गों से होते हुए ही सांकरा सिलतरा होते धरसीवा एवं रायपुर की तरफ जाना आना होता है इस दौरान उधोगो के आसपास सडकों पर वाहनों की बेतरतीब ढंग से लगी लंबी लाइनों के चलते ग्रामीण परेसान होते हैं
उधोगो को अपने यहां माल लेकर आये वाहनों को अपने उधोग की सीमा में खड़े कराना चाहिए लेकिन वह सडकों पर ही खड़े रहते हैं जिससे यह समस्या बनी हुई है।