*मासूम त्रिव्या की मौत कैसे व किन परिस्थितियों में हुई यह स्पष्ट होना चाहिए-उत्तम जायसवाल आप*
*मासूम त्रिव्या की मौत कैसे व किन परिस्थितियों में हुई यह स्पष्ट होना चाहिए-उत्तम जायसवाल आप*
*प्रदेश में इस प्रकार की घटना आम होने लगी है कानून व्यवस्था ध्वस्त व पूरी तरह चरमरा गई है- अनुषा जोसेफ आप*
सुरेन्द्र जैन /धरसींवा
आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल ने आज गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से मिलकर अवगत करवाया कि धरसींवा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम निमोरा की कक्षा 6 वीं की छात्रा की लाश धनेली के शीतला तालाब में तैरते मिली है स्थानीय पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टिया पोस्टमार्टम रिपोर्ट पानी मे डूबने से होने की जानकारी दे रही है जिससे आम आदमी पार्टी सहमत नही है।
उत्तम जायसवाल ने इस पूरे मामले पर कहा है कि त्रिव्या की मौत कैसे व किस परिस्थितियों में हुई यह जानकारी पुलिस नही दे पा रही है
जिस पर प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात कर निमोरा में हुई मासूम बच्ची त्रिव्या साहू की मौत की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की मांग को लेकर उनसे मुलाकात की गयी व विस्तार से उन्हें इस घटनाक्रम की जानकारी दी गयी जिस गृहमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को आस्वस्त किया कि इस पूरे मामले में वे उच्चस्तरीय टीम गठित करने के लिए पुलिस अधीक्षक रायपुर को आदेशित किया है ।
पार्टी 4 बिंदुओं पर पुलिस प्रशासन से स्पष्टी करण मांगी है जो इस प्रकार है...
1.मृतिका त्रिव्या साहू को तैरना आता था इस बात की पुष्टि हमने उनके परिजनों व गांव वालों से मिलकर की है स्थानीय पुलिस के कथनानुसार की वह गिर कर डूब गई होगी जबकि उसकी बाड़ी जंहा पर तालाब में मिली है वंहा से वह तैरकर बाहर आ सकती थी।
2.मृतिका अपने घर से 15 नवम्बर लगभग 3-4बजे से गायब हुई व उसकी बॉडी 17 नवम्बर की सुबह देखी गयी इस बीच वह कहा थी जबकि डॉक्टरों के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार उसकी मौत लगभग 10 घंटे पहले की बताई जा रही है।
3.मृतिका तृष्णा साहू की मौत पानी मे डूबने से हुई है तो उसके जूते-चप्पल पुलिस ने अभी तक बरामद नही किये है।
4.मासूम बच्ची अपने घर से 3 किलोमीटर दूर कैसे पहुँच गयी जबकि वह कभी ऐसा नही करती थी।
अनुषा जोसेफ ने कहा है कि यही सब बिंदुओं का जवाब पुलिस नही दे पा रही है हमने भी स्थानीय स्तर पर जांच पड़ताल की है जिससे हमें इस घटना पर हत्या का संदेह जा रहा है ।
अब इस तरह की घटना प्रदेश में आम हो चुकी है यह व्यवस्था सभ्य समाज मे कैसे व क्यों हो रही है ये व्यवस्था बनाने वालो पर एक दाग है हर रोज सुबह के अखबारों में इस तरह की घटना खबर छप रही है जो अब आम हो चुकी है।
आप के प्रतिनिधि मंडल में मुख्यरूप से कमल कांत साहू ,अनुषा जोसेफ,वदूद आलम ,मेहरबान सिंग ,संतोष दुबे ,प्रदुम्न शर्मा शामिल हुए ।