*आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के संयुक्त तत्वधान में ग्राम पंचायत ढोडरा में हेल्थ मेला का आयोजन*
*आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के संयुक्त तत्वधान में ग्राम पंचायत ढोडरा में हेल्थ मेला का आयोजन*
रायपुर
रायपुर स्थित नंदघर ढोडरा- का स्वास्थ्य मेला में उपस्थित विभाग के कर्मचारी अर्चना गोहिल AMO,वायरावत LHY, फागुराम साहू NMA, आरती साहू OAO, सरिता साहू RHO,नीर निर्मलकर RHO, उदेश पटेल कीओस्क ऑपरेटर साथ मे बालको मेडीकल सेंटर रायपुर से (डॉक्टर भावना सिरोही,मेडिकल डायरेक्टर, )द्वारा 32 महिलाओं एवम अन्य लाभार्थी के मध्य कैंसर जागरूकता को लेकर हेल्थ टॉक दिया गया। इस हेल्थ टॉक का उद्देश्य महिलाओं एवं पुरुषों में कैंसर के प्रारंभिक लक्षण,उनकी रोकथाम एवं इलाज हेतु जागरूक करना था।
हेल्थ टॉक के उपरांत लाभार्थियों के लिए नि:शुल्क कैंसर एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच परामर्श भी रखा गया था जिसमें बाल्को मेडिकल सेंटर से डॉ, वेणुगोपाल पाल, डॉ आनंद शर्मा द्वारा लाभार्थियों को नि:शुल्क कैंसर परामर्श एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच किया गया। इस आयोजन में कुल 92 लाभार्थियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।
शिविर में सफल बनाने एवं आवश्यक सहयोग हेतु श्री इंद्रकुमार साहू द्वारा बीएमसी के विषय में सविस्तार जानकारी दिया गया जिसमें हॉस्पिटल में उपलब्ध सेवाओं को सभी लाभार्थी के द्वारा सराहा गया।
उक्त स्वास्थ्य शिविर के अवसर पर के नंदघर कार्यकर्ता चित्ररेखा साहू और संध्या कश्यप सहायिका गोदावरी कश्यप, मितानीन उमा निर्मलकर रजनी साहू उर्वशी निर्मलकर तिजू साहू संध्या कश्यप लीला सिन्हा का पूरा सहयोग रहा।
ग्राम के सरपंच श्री मति टेमिन डोमार साहू ने शिविर के दौरान पूरा मार्गदर्शन एवं आवष्यक सहयोग प्रदान किया।
नंद घर परियोजना के ऑपरेशनल पार्टनर जनमित्रम की ओर से पूरे कार्यक्रम का निर्वहन रायपुर क्षेत्र के क्लस्टर कोऑर्डिनेटर धर्मेन्द्र साहू ,की अहम भूमिका रही।
कार्यक्रम के उपरांत समस्त ग्रामीण माताओ बहनों बुजुर्गों सभी को स्वास्थ्य की प्रति प्रति जागरूक रहने की सलाह देते हुए शिविर का समापन किया गया।