आरंग --भाजपा द्वारा धान खरीदी केंद्रो के निगरानी समिति मे प्रभारी सह-प्रभारी की नियुक्ति - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आरंग --भाजपा द्वारा धान खरीदी केंद्रो के निगरानी समिति मे प्रभारी सह-प्रभारी की नियुक्ति

 आरंग --भाजपा द्वारा धान खरीदी केंद्रो के निगरानी समिति मे प्रभारी सह-प्रभारी की नियुक्ति



आरंग


 भाजपा मंडल आरंग के अतंर्गत आने वाले सभी धान खरीदी केन्द्रों में जिला अध्यक्ष अभिनेष कश्यप, जिला महामंत्री एवं प्रभारी श्याम नारंग, मंडल अध्यक्ष अभिषेक राजा तम्बोली, महामंत्री द्वय देवनाथ साहू, चमनलाल साहू, जोन प्रभारी अशोक चंन्द्राकर  के मार्गदर्शन में निगरानी समिति के प्रभारी एवं  सहप्रभारी की नियुक्ति की है जो कि इस प्रकार है, फरफौद सोसाइटी प्रभारी नेतराम चन्द्राकर, सहप्रभारी पंचकौड वर्मा एवन यादव ,गुल्लू सोसाइटी, प्रभारी देवनाथ साहू, सहप्रभारी अशोक यादव फग्गु यादव, देवरी सोसाइटी प्रभारी प्रकाश रात्रे सहप्रभारी सुरेन्द्र साहू दौलत साहू , खमतराई सोसाइटी प्रभारी मुरली चंद्राकर सहप्रभारी पुनमचंद साहू भुषण साहू, जरौद सोसाइटी, प्रभारी प्रेमलाल साहू सहप्रभारी कृष्णा चंद्राकर मोहित लोधी, लखौली सोसाइटी प्रभारी तोरणलाल साहू सहप्रभारी हीरालाल चंद्राकर कुबेर चन्द्राकर,गनौद सोसाइटी प्रभारी चमनलाल साहू सहप्रभारी मन्नूलाल साहू मनोज यादव आरंग सोसाइटी प्रभारी राकेश सोनकर सहप्रभारी होरीलाल लोधी ईश्वर प्रसाद साहू की नियुक्ति की गयी है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads