नवापारा नगर मे बिजली बिल में हुई अप्रत्याशित वृद्धि और भूपेश सरकार की गलत नीतियों के विरोध मे प्रदर्शन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

नवापारा नगर मे बिजली बिल में हुई अप्रत्याशित वृद्धि और भूपेश सरकार की गलत नीतियों के विरोध मे प्रदर्शन

नवापारा नगर मे बिजली बिल में हुई अप्रत्याशित वृद्धि और भूपेश सरकार की गलत नीतियों के विरोध मे   प्रदर्शन



गोबरा नवापारा 

छत्तीसगढ़ में बिजली बिल में हुई अप्रत्याशित वृद्धि और भूपेश सरकार की गलत नीतियों के विरोध में  नवापारा के पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक पर भाजपाइबयों ने विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया गया । कार्यक्रम में पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, रायपुर जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज विशेष रूप से उपस्थित हुए । उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए 🪷पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने कहा कि भाजपा सरकार के 15 वर्षों तक शराबबंदी और अवैध उत्खनन का मामला जोर-शोर से उठाने वाली कांग्रेस पार्टी, छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ होने के बाद से ठीक उसी तरह पलट गई, जैसे उनके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तालाब और नदी में नहाते समय पलटी मारते हैं ।







 आज छत्तीसगढ़ के हर इलाके में, कोयला, रेत और मुरूम माफियाओं का बोलबाला है । इन माफियाओं का हौसला इस कदर बढ़ गया है कि सरकारी अधिकारियों पर भी जानलेवा हमला करने से नहीं चूकते । चुनाव पूर्व, गंगाजल हाथ में लेकर शराबबंदी की बात कहने वाली कांग्रेस पार्टी के पिछले 4 वर्षों में शराबबंदी तो नहीं हुई, उल्टे शराब की दुकानों की संख्या बेहिसाब बढ़ गई । इन शराब दुकानों में, सरकार के कहने पर निर्धारित से कई गुना अधिक दर पर शराब बेचकर, शराब के शौकीनों को खुलेआम लूटा जा रहा है । श्री साहू ने अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू पर भी हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार के समय गोबरा नवापारा नगर पालिका में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष थे । लेकिन हम लोगों ने उस वक्त, उनकी उपेक्षा कभी नहीं की । लेकिन आज कांग्रेस सरकार के समय हमारे भाजपा के पार्षदों और अन्य जनप्रतिनिधियों की, विधायक के कहने पर जमकर उपेक्षा की जा रही है । स्वस्थ राजनीति में इस प्रकार का व्यवहार कतई स्वीकार्य नहीं है । आगे संबोधित करते हुए 🪷श्री अशोक बजाज  ने कहा कि छत्तीसगढ़ के आम आदमी की आर्थिक स्थिति पहले से ही खराब है, उस पर भूपेश सरकार द्वारा सुरक्षा निधि के नाम पर लूट मचाते हुए उपभोक्ताओं को कई गुना अधिक राशि का बिजली बिल भेजकर, उन्हें लूटा जा रहा है, जिससे आम आदमी मानसिक रूप से बेहद प्रताड़ित है । 🪷मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार बिजली बिल वृद्धि वापस नहीं लेती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा *भाजयुमो मंडल अध्यक्ष *🪷 श्री नागेन्द्र वर्मा ने कहा कि भूपेश सरकार की इन्हीं गलत नीतियों के चलते छत्तीसगढ़ के लोग भूपेश सरकार से काफी आक्रोशित हैं । भूपेश सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, साल भर बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में भूपेश सरकार की रवानगी तय है । कार्यक्रम में पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज भाजयुमो जिलाध्यक्ष संचित तिवारी नवापारा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव अभनपुर मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा भाजयुमो प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन, विजय गोयल, जिला  मंत्री परदेसी राम साहू वरुण राठी ,राजा रॉय,माया राम साहू अकाश बजाज ,प्रसन्ना शर्मा बॉबी चावला ,नवल साहू, व्यास नारायण साहू, मुकुंद मेश्राम ,रेशम हुंदल, सिंटू  जैन, गुलशन साहू, कैलाश तिवारी ,तुकाराम साहू, रवि साहू, द्विज साहू, चंद्रिका साहू ,रमेश साहू, दिलीप देवांगन ,दुकालू चक्रधारी ,टिंकू सोनी, भूपेंद्र सोनी ,राजू रजक, धीरज साहू ,चेतन साहू ,द्विज साहू, हितेश मंडई, देवेंद्र सेन,मोती साहू, वीरेंद्र साहू ,देव टंडन, प्रीतेश साहू ,ईश्वरी देवांगन, अनुज राजपूत ,रजत राजपूत, भागवत साहू,अन्नपूर्णा देवांगन, नीता धीवर ,हर्षा कंसारी, किरण सोनी ,प्रभा बांसवर, संतोषी कंसारी, पद्मनी सोनी, गीता राजपूत ,हेमलता टांडिया,आदि उपस्थित थे ।

भाजयुमो अध्यक्ष ने सफल आयोजन हेतु सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads