छत्तीसगढ़ के ख्यातिनाम 121साहित्यकारों को वक्ता मंच ने किया सम्मानित - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

छत्तीसगढ़ के ख्यातिनाम 121साहित्यकारों को वक्ता मंच ने किया सम्मानित

 छत्तीसगढ़ के ख्यातिनाम 121साहित्यकारों को वक्ता मंच ने किया सम्मानित



(त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम के साहित्यकार प्रखर एवम पार्थ सम्मानित) 

राजिम 

राजधानी रायपुर के लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यिक सामाजिक एवम सांस्कृतिक संस्था वक्ता मंच ने छत्तीसगढ़ के ख्यातिप्राप्त 121साहित्यकारों को गत दिवस सिविल लाइन स्थित वृंदावन हाल में रचनाकार सम्मान 2022से सम्मानित किया, ज्ञात हो कि जुलाई माह में आयोजित अखिल भारतीय काव्य लेखन प्रतियोगिता में देश विदेश के लगभग ग्यारह हजार साहित्यकारो ने हिस्सा लिया था जिसमे छत्तीसगढ़ के नवोदित एवम सक्रिय रचनाकारों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शानदार उपलब्धि हासिल किया जिसमे त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम नवापारा के कवि श्रवण कुमार साहू, "प्रखर" ने चतुर्थ एवम नरेंद्र कुमार साहू, "पार्थ" ने दसवां स्थान प्राप्त करके अञ्चल को गौरवांवित किया है, इस उपलब्धि हेतु अञ्चल के साहित्यकारो ने प्रखर एवम पार्थ को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना प्रदान करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है|

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads