"बेटी तुम श्रद्धा हो,श्रद्धा की मुरत बनो,माँ बाप की आस,करुणा की मुरत बनो" - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

"बेटी तुम श्रद्धा हो,श्रद्धा की मुरत बनो,माँ बाप की आस,करुणा की मुरत बनो"

 "बेटी तुम श्रद्धा हो,श्रद्धा की मुरत बनो,माँ बाप की आस,करुणा की मुरत बनो"



(सेमहरतरा में श्रीमद् भागवत कथा मंच पर भव्य कवि सम्मेलन संपन्न हुआ)

 राजिम

 समीपवर्ती ग्राम सेम्हरतरा मे सेवानिवृत शिक्षक नम्मू राम साहू के निवास स्थान पर चल रहे श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के पांचवे दिवस भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।



 जिसमे सैकड़ों की तादात में साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे जहाँ पर उपस्थित अञ्चल के ख्यातिप्राप्त साहित्यकारों ने एक से बढ़कर एक हास्य व्यंग,गीत गजल के माध्यम से देर रात तक दर्शकों को बाँधे रखा,प्रथम कवि के रूप मकसुदन साहू, "बरिवाला" ने "छत्तिसगढिया सबले बढ़िया" एवम कोको कोला बाय बाय "की ताबड़तोड़ प्रस्तुति देकर धमाकेदार शुरुआत दी, तो कवि तुषार शर्मा," नादान "ने भगवान भोलेनाथ को याद करते हुए लाजवाब प्रस्तुति देकर लोगों को भाव विभोर कर दिया|तो छत्तीसगढ़ के ख्याति प्राप्त मंचीय कवि किशोर निर्मलकर ने हास्य व्यंग की छोटी छोटी टुकड़ियों एवम मंच संचालन के साथ गप शप के माध्यम से लोगो को खूब गुदगुदाया, और अपने शानदार गजल" मै तुम्हें मना लूंगा,तुम मुझे मना लेना"की लाजवाब प्रस्तुति देकर लोगों को सम्मोहित कर लिया, इसी कड़ी में कवि संतोष साहू, "प्रकृति"ने वर्तमान परिदृश्य पर लाजवाब रचना पेश करते हुए कहा,जब भी जनम मिले,भारत वतन मिले "के माध्यम से देशभक्ति का वातावरण तैयार किया,तो छत्तीसगढ़ के जोशीले शायर रामेश्वर रंगीला ने प्रेम एवम श्रृंगार से परिपूर्ण शेरों शायरी के माध्यम से कार्यक्रम को ऊँचाई प्रदान किया,स्थानीय कवि युगल किशोर जिज्ञासु ने मानस प्रसंग,अपने गाँव की रीति नीति पर लाजवाब एवम बेहतरीन प्रस्तुति देकर तहलका मचा दिया|हास्य कवि सम्मेलन के इस शानदार आयोजन् को संचालित करते हुए श्रवण कुमार साहू "प्रखर" ने बीच बीच में अनेक  हास्य टुकड़ियों के माध्यम से माहौल को गरमाये रखा,अपनी प्रतिनिधि रचना के माध्यम से श्रद्धा कांड पर बेबाक प्रस्तुति देते हुए कहा कि "बेटी तुम श्रद्धा हो,श्रद्धा की मुरत बनो,माँ बाप की आस,करुणा की मुरत बनों" की प्रस्तुति देकर बेटियों को सावधान रहने की समझाइस देकर लोगो को झकझोर दिया|कार्यक्रम की अध्यक्षता नम्मू साहू सेवानिवृत शिक्षक ने किया साहू |कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करने में श्रीमती बिंदी साहू,लक्ष्मी नारायण, लीला,चंदहास अन्नपूर्णा , अश्वनी, अशवन, ललिता, पूनम, रेखु सहित सभी मेहमानों एवम देशवासियों का जबरदस्त उत्साह एवम सहयोग रहा, आभार प्रकट शिक्षक नम्मू साहू एवम रेखु साहू ने किया |

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads