डोंगीतराई मे रा . से. यो. शिविर का उद्घाटन समारोह
डोंगीतराई मे रा . से. यो. शिविर का उद्घाटन समारोह
नवापारा (राजिम)
ग्राम डोंगीतराई में शनिवार को शिविर के प्रथम सत्र में प्रो. खूबचंद वर्मा (इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर) ने कृषि अनुसंधान पर अनेक बहुमूल्य जानकारी ग्रामीणों तथा शिविरार्थियों को दिये एवं उनके जिज्ञासा को शांत किये। द्वितीय सत्र में शिविर का उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनमोहन अग्रवाल ने कहा कि आजादी के बाद देश की दिशा - दशा को सुधारने के लिए युवाओं पर बागडोर सौंपी गई थी, आज फिर वह समय आ गया है। वर्तमान हालत को सुधारने के लिए पुनः इन युवाओं पर भरोसा किया जाए।
विनोद छल्लानी ने बताया कि हमारे देश के युवा पाश्चात्य सभ्यता की ओर बढ़ रहे हैं। विदेशी वस्तुओं के गुलाम हो गए हैं, हमारे युवा ज्यादा से ज्यादा देसी वस्तुओं के उपयोग करने की दिशा में पहल करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. शोभा गावरी ने कहा कि हमारे विद्यार्थी हमेशा नवाचार करने का प्रयास करते हैं। मुझे विश्वास है कि यहां पर भी कुछ नया करेंगे। हमारे युवाओं में अनेक प्रतिभाएं छीपी हुई हैं, आगे उन्होने शिविरार्थियों को शिविर के नियम - क़ायदे की शपथ दिलाई। विशिष्ट अतिथि जीवन लाल ने ग्रामीणों तथा युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना, महात्मा गांधी के जन्म शताब्दी वर्ष से प्रारंभ हुआ है, जो अनवरत जारी है। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि वेदबाई साहू (सरपंच), सुरेश साहू, लीला राम साहू सहित अनेक ग्रामीण प्रतिनिधि की उपस्थिति रही। प्रभात फेरी में शिविर संचालक डॉ. आर. के. रजक के नेतृत्व में रैली निकाली गई। इसमें शामिल शिविरार्थियों ने चौक - चौराहों पर सुविचार, नुक्कड़ नाटक, देशभक्ति गीत तथा नारे लगाकर ग्रामवासियों को जागरूक किया। छात्र - छात्राओं का जत्था देखकर ग्राम में कौतूहल का विषय बन गया, आखिर ये शिविरार्थी यहां क्या करेंगे? 60 - 65 शिविरार्थियों ने विद्यालय परिसर, रंगमंच स्थल, गलियों में स्वच्छता अभियान का श्री गणेश किया। रा. से. यो. शिविर के उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।