नहीं थम रहा धरसींवा के मुख्य सड़क मार्ग मे हादसा --फिर खून से रँगी सड़क ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो बालिकाओ की दर्दनाक मौत-- कलेक्टर के आदेश भी रहे बेअसर* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

नहीं थम रहा धरसींवा के मुख्य सड़क मार्ग मे हादसा --फिर खून से रँगी सड़क ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो बालिकाओ की दर्दनाक मौत-- कलेक्टर के आदेश भी रहे बेअसर*

नहीं थम रहा धरसींवा के मुख्य सड़क मार्ग मे हादसा --फिर खून से रँगी सड़क ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो बालिकाओ की दर्दनाक मौत-- कलेक्टर के आदेश भी रहे बेअसर*



       सुरेन्द्र जैन/ धरसीवा

क्षेत्र में खून की प्यासी सडकों की प्यास बुझने का नाम नहीं ले रही है बुधावर देर शाम फिर एक वाइक को ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी जिससे वाइक सवार दो बालिकाओं की दर्दनाक मौत हो गई विगत दिनों बढ़ती घटनाओँ की खबर के बाद कलेक्टर एसएसपी ने एनएचएआई अद्धिकारियो को साथ लेकर दुर्घटना जन्य स्थलों का निरीक्षण कर वहां पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के निर्देश भी दिए थे लेकिन उसका भी अब तक पालन नहीं हुआ ओर दुर्घटना जन्य स्थलों पर सांझ ढलते ही अंधकार छाने से घटनाएं आम हो जाती हैं ।

    *छट्टी कार्यक्रम से वापस तिल्दा जा रही थी बालिकाएं*

     जानकारी के मुताबिक मृतको में एक हंसिका उर्फ गुनगुन निषाद पिता चन्द्रकुमार उम्र 9 वर्ष निवासी धनेली व कुमारी आस्था निषाद पिता जयनारायण निषाद उम्र 9 वर्ष निवासी तिल्दा नेवरा सामिल है घायल वाइक चालक कुलेश्वर साहू भी तिल्दा का रहने वाला है।

     वाइक क्रमांक सीजी 04 के ए 4341 के मालिक दिनेश साहू ने बताया कि सभी लोग तिल्दा से सिलतरा गौकरन यादव के यहां छट्टी कार्यक्रम में आये थे यहां से वापस वाइको से जा रहे थे तभी तिवरैया अंडरब्रिज के नीचे से टर्निंग करते वक्त पीछे से पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेडी 1742 ने पीछे से वाइक को टक्कर मारी जिससे मौके पर ही पीछे बैठी दोनो बालिकाओं की मौत हो गई।

    *ट्रक जप्त चालक फरार*

 विवेचना अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक रामनारायण वर्मा ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है मौका पंचनामा के बाद दोनो बालिकाओं के शव पोस्ट मार्डम के लिए धरसीवा मरचुरी में रखवाए है पोस्ट मार्डम गुरुवार को होगा।

    *कलेक्टर एसएसपी के आदेश बेअसर*

 बढ़ते सड़क हादसों की खबर प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद गत दिनों कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे व एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बढ़ती सडक़ दुर्गघटनाओँ को गंभीरता से लेते हुए एनएचएआई व सीएसआईडीसी अधिकारियों को साथ लेकर दुर्घटना जन्य स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए थे और दुर्घटना जन्य स्थलों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के निर्देश भी दिए थे लेकिन ऐंसा लगता है जैंसे कलेक्टर के आदेश का भी कोई खास असर नहीं हुआ और दुर्घटना जन्य स्थलों पर अब भी सांझ ढलते ही अंधकार छा जाता है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads